IPL 2022 : पंजाब की प्लेऑफ उम्मीदें कायम, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 54 रन से हराया
मुंबई। जॉनी बेयरस्टो (66) और लियाम लिविंग्स्टन (70) के विस्फोटक अर्धशतकों के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से पंजाब किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को आईपीएल मुकाबले में शुक्रवार को 54 रन से हराकर प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीद को कायम रखा।
पंजाब ने 20 ओवर में नौ विकेट पर 209 रन का मजबूत स्कोर बनाया और फिर बेंगलुरु के चैलेंज को 20 ओवर में नौ विकेट पर 155 रनों पर रोक दिया। पंजाब की 12 मैचों में यह छठी जीत है और वह अंक तालिका में छठे स्थान पर पहुंच गया है। बेंगलुरु को 13 मैचों में छठी हार का सामना करना पड़ा, लेकिन वह चौथे स्थान पर बरकरार है। बेंगलुरु को प्लेऑफ की अपनी उम्मीदों के लिए अपना आखिरी मैच हर हाल में जीतना होगा।
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरे पंजाब ने तूफानी शुरुआत करते हुए पॉवरप्ले में बेंगलुरु के गेंदबाजों का धुंआ निकाल दिया। बेयरस्टो ने कातिलाना अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए मात्र 29 गेंदों में 66 रन बनाये। शिखर 21 रन बनाकर आउट हुए। लिविंग्स्टन ने 42 गेंदों पर 70 रन बनाए। हरप्रीत बराड़ और ऋषि धवन ने भी सात-सात रन की पारियों में एक-एक छक्का लगाया। कप्तान मयंक अग्रवाल ने 16 गेंदों पर तीन चौकों के सहारे 19 रन बनाये। बेंगलुरु के गेंदबाज इस मुकाबले में काफी महंगे सिद्ध हुए। मोहम्मद सिराज और जॉश हेजलवुड ने मिलकर छह ओवर में सौ रन लुटा दिए, हेजलवुड ने चार ओवर में जहां 64 रन दिए, वहीं सिराज ने दो ओवरों में 36 रन खर्च कर डाले। हर्षल पटेल ने चार ओवर में 34 रन देकर चार विकेट हासिल किये। पंजाब के लिए कैगिसो रबादा ने चार ओवर में मात्र 21 रन देकर तीन विकेट झटके जबकि ऋषि धवन और राहुल चाहर ने दो-दो विकेट निकाले। हरप्रीत बरार और अर्शदीप सिंह को एक-एक विकेट मिला। बेंगलुरु की तरफ से ग्लेन मैक्सवेल ने सर्वाधिक 35 रन बनाए। इसके अलावा विराट कोहली ने 20 रनए रन्जत पाटीदार ने 26 रन,कप्तान फाफ डुप्लेसी ने 10 , दिनेश कार्तिक ने 11 रन और मोहम्मद सिराज नौ रन का योगदान दिया।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।