IPL: आईपीएल की शुरुआत में 3 दिन बाकी, देखें कैसी है खूबसूरत तैयारी

भारत में होने वाली दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल (IPL2020) की शुरुआत 19 सितंबर से होने वाली है। देखें कैसी है खूबसूरत तैयारी...
IPL 2020, UAE
IPL 2020, UAESocial Media

राज एक्सप्रेस। भारत में होने वाली दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल (IPL2020) की शुरुआत 19 सितंबर से होने वाली है। जिसका पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। वैश्विक महामारी के चलते आईपीएल (IPL2020) को भारत की जगह यूएई में आयोजित किया जा रहा है। सुरक्षा के मद्देनजर यूएई में शानदार तैयारियां की गई हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह ने बुधवार को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से यूएई के कई स्टेडियमों के दृश्य दिखाए, जहां आईपीएल के भव्य मुकाबले होने वाले हैं। सभी स्टेडियम रंग बिरंगी रोशनी में रंगे नजर आए।

सोशल मीडिया पर जय शाह ने किया ट्वीट

बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने सोशल मीडिया पर यूएई के स्टेडियमों की तस्वीर साझा की है और लिखा कि, 3 दिन शेष हैं। दुबई और अबु धाबी में स्टेडियमों के क्या शानदार और लुभावने दृश्य हैं, वर्ष के बहुप्रतीक्षित टूर्नामेंट (IPL2020) की मेजबानी करने के लिए संयुक्त अरब अमीरात तैयार है, दुनिया तैयार है और इसीलिए हम!

आईपीएल के कुल 56 मुकाबले इन स्टेडियमों में खेले जाएंगे

इस बार आईपीएल (IPL2020) में कुल 56 मुकाबले होने वाले हैं। जिनमें से दुबई के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 24 मुकाबले होंगे। जबकि आबू धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में 20 मुकाबलों का खेल होगा। इसके अलावा शारजाह में 12 लीग मुकाबले खेले जाएंगे। जिसे लेकर बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली पहले ही वहां का दौरा भी कर चुके हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co