IPL : गुजरात की खिताबी जीत के अहम किरदारों पर एक नजर
IPL : गुजरात की खिताबी जीत के अहम किरदारों पर एक नजरSocial Media

IPL : गुजरात की खिताबी जीत के अहम किरदारों पर एक नजर

अपना पहला सीजन खेल रही गुजरात टाइटंस ने आईपीएल में अंक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया। उसने राजस्थान रॉयल्स को हराकर आईपीएल का खिताब अपने नाम किया।

अहमदाबाद। अपना पहला सीजन खेल रही गुजरात टाइटंस ने आईपीएल में अंक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया। इसके बाद उन्होंने पहले क्वालीफायर में राजस्थान रॉयल्स को पटखनी देने के बाद अहमदाबाद में जीत हासिल कर आईपीएल का खिताब अपने नाम कर लिया। इस जीत के बाद गुजरात के अहम किरदारों और उनकी प्रतिक्रियाओं पर एक नजर :

डेविड मिलर (68.71 की औसत और 481 रन) : यह पूरी यात्रा अविश्विसनीय है। ट्रॉफी को जीतना बेहद खास है। यह मेरे लिए सबसे खुशनुमा यात्राओं में से एक है। हर किसी ने अपना योगदान दिया और अपनी भूमिकाओं को बखूबी निभाया। हार्दिक पांड्या और आशीष नेहरा ने इस पूरी यात्रा को काफी आरामदायक बनाए रखा। हार्दिक इस सीजन बेहतर से और बेहतर होते गए, उन्होंने गेंद और बल्ले दौनों से ही नेतृत्व किया।

गैरी कर्स्टन (बल्लेबाजी कोच और मेंटोर) : नीलामी में कई लोग टीम संतुलन और गहराई की बात करते हैं, लेकिन हमारी टीम में विविधता थी। हमारे पास आक्रामक गेंदबाजी क्रम था और आखिरी मैच में तो हमारे पास एक अतिरिक्त गेंदबाज हो गए। हार्दिक एक सीखने वाले कप्तान हैं। उन्होंने जिम्मेदारी लेते हुए बल्लेबाजी और गेंदबाजी की। वह एक हाई प्रोफाइल क्रिकेटर हैं लेकिन उतने ही विनम्र हैं। आशीष (नेहरा) के साथ भी काम करना सुखद रहा। एक लाख लोगों के सामने पहले ही सीजन में खिताब जीतना अविश्वसनीय है।

हार्दिक पंड्या (44 की औसत से 487 रन बनाने के साथ ही 27 की औसत से आठ विकेट लिए) : मैंने अपनी गेंदबाजी पर काफी मेहनत की है। मैं चाह रहा था कि एक अहम मौके पर मैं बढ़िया प्रदर्शन करूं। मैं बढ़िया लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी करने का प्रयास कर रहा था और कोशिश कर रहा था कि कम से कम बाउंड्री दूं। मेरे लिए टीम सबसे ऊपर है। मैं टीम के लिए कुछ भी करने को तैयार हूं। किसी भी पोजीशन पर बल्लेबाजी करने के लिए तैयार हूं। मैं चाह रहा था नंबर चार पर बल्लेबाजी करूं और टीम के अन्य खिलाड़ियों को खुल कर खेलने का मौका दूं।

राशिद खान (22.15 की औसत से 15 विकेट लिए) : मुझे लगता है कि हमने विकेट को काफी जल्दी जान लिया। हमें पता था कि किस एरिया में गेंदबाजी करनी है। बीच के ओवरों में हमने काफी बढ़िया गेंदबाजी की। शुभमन गिल एक शानदार खिलाड़ी हैं। हम लकी हैं कि वह हमारी टीम में हैं। आईपीएल दुनिया का सबसे बेहतरीन प्रतियोगिता है। इसको जीतना मेरे जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि है।

राहुल तेवतिया (31 के औसत से 217 बनाए) : हमने पहला क्वालीफायर जो खेला था, उससे हमें काफी भरोसा मिला। प्लान यही था कि ऊपर के बल्लेबाज एक बढ़िया नींव रखें और बाद के बल्लेबाज गेम को फिनिश किया जाए। शुरुआत में सब कह रहे थे कि हमारी टीम ने सबको आईपीएल जीत कर दिखा दिया। हालांकि हमारी टीम ने मुझ पर, मिलर पर, हार्दिक भाई पर जिस तरीके से भरोसा किया वह तारीफ योग्य है। इस सीजन में मेरा पर्सनल गोल कुछ नहीं था, बस इतना चाह रहा था कि हम इस ट्रॉफी को जीत जाएं।

रिद्धिमान साहा (31 की औसत से 317 रन बनाए) : यह मेरा पांचवा फाइनल था। यह मैं दूसरी बार जीत रहा हूं। कई लोगों ने कहा कि यह टीम अच्छी नहीं है लेकिन हमने सबको गलत साबित कर दिया। शमी ने इस प्रतियोगिता में पहले ही गेंद से टीम के लिए सकारात्मक शुरुआत दिलाई थी।

मोहम्मद शमी (20 बार बल्लेबाजों को पेविलयन भेजा) : मैं बस बढ़िया तरीके से सीजन की शुरुआत करना चाहता था। मैं ज्यादा नहीं सोच रहा था। साहा एक शानदार खिलाड़ी हैं और यह बात हम सब जानते हैं। हम काफी सालों से एक साथ खेल रहे हैं। इन्हें जब भी मौका मिलता है, ये अच्छा खेलते हैं।

शुभमन गिल (34 के औसत से 483 रन बनाए) : यह बहुत मायने रखता है। आईपीएल जीतना वर्ल्ड कप जीतने से कम नहीं है। यह आईपीएल में मेरा पांचवां साल है और मुझे ट्रॉफी जीतकर काफी खुशी की अनुभूति हो रही है। मैं अंत तक बल्लेबाजी करना चाहता था और तमाम कोचों से मेरी इसी पर चर्चा हो रही थी, आखिरकार मैंने यह कर दिखाया।

मैथ्यू वेड (15 की औसत से 157 रन बनाए) : हम शांत और आरामदायक वातावरण में रहे। हम सिर्फ एक खिलाड़ी पर निर्भर नहीं रहे लेकिन डेविड, हार्दिक और राशिद ने इस सीजन में कमाल का प्रदर्शन किया। आशीष ने एक पारिवारिक माहौल तैयार कर दिया। हर किसी को ट्रेनिंग के लिए पर्याप्त समय मिले उन्होंने इस बात का बखूबी खयाल रखा और आप इसका अंदाजा हमारे प्रदर्शन से लगा सकते हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com