IPL : हार्दिक पांड्या को कप्तानी सौंपने के लिए तैयार अहमदाबाद
IPL : हार्दिक पांड्या को कप्तानी सौंपने के लिए तैयार अहमदाबादSocial Media

IPL : हार्दिक पांड्या को कप्तानी सौंपने के लिए तैयार अहमदाबाद

आईपीएल की नई फ्रेंचाइजी अहमदाबाद हार्दिक पांड्या को अपना कप्तान बनाने के लिए पूरी तरह तैयार है।

अहमदाबाद। आईपीएल (IPL) की नई फ्रेंचाइजी अहमदाबाद हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को अपना कप्तान बनाने के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्हें संभवत: शनिवार को आधिकारिक रूप से कप्तान घोषित किया जा सकता है, क्योंकि शनिवार दोनों नई आईपीएल (IPL) टीमों को खिलाड़ियों को साइन करने के लिए दी गई समय सीमा का आखिरी दिन है। फ्रेंचाइजी का यह कदम टीम में न केवल एक ऑलराउंडर का स्थान सुरक्षित करेगा, बल्कि खुद को स्थानीय गुजराती पहचान के साथ जोड़ने के फ्रेंचाइजी के इरादे को भी पूरा करेगा।

गुजरात में जन्मे हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के अलावा सीवीसी के नेतृत्व वाले अहमदाबाद समूह ने अफगानिस्तान के स्टार लेग स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) को भी 15 करोड़ रुपए के समान शुल्क पर साइन किया है। दूसरे खिलाड़ी के रूप में राशिद के लिए खर्च की गई राशि मानक मूल्य स्लैब से ऊपर है। फ्रेंचाइजी ने उनके लिए अपनी जेब से अतिरिक्त चार करोड़ रुपए खर्च करने का फैसला किया है। उन्होंने इससे पहले अपनी पूर्व टीम सनराइजर्स हैदराबाद के साथ दूसरे खिलाड़ी के रूप में बने रहने से इनकार कर दिया था।

क्रिकबज के मुताबिक अहमदाबाद के तीसरे खिलाड़ी भारतीय टेस्ट टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) हो सकते हैं, जिन्हें सात करोड़ रुपए में खरीदा जा सकता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com