आईपीएल नीलामी : मैक्सवेल, रिचर्डसन, मोईन और गौतम को भी मोटी कीमत हासिल हुई

आईपीएल नीलामी में मैक्सवेल,रिचर्डसन,मोईन और गौतम को उनके आधार मूल्य से ज्यादा मोटी कीमत हासिल हुई।
आईपीएल नीलामी : मैक्सवेल,रिचर्डसन,मोईन और गौतम को भी मोटी कीमत हासिल हुई
आईपीएल नीलामी : मैक्सवेल,रिचर्डसन,मोईन और गौतम को भी मोटी कीमत हासिल हुईSocial Media

राज एक्सप्रेस। आईपीएल नीलामी में मैक्सवेल को भी मोटी कीमत हासिल हुई। बेंगलुरु ने मैक्सवेल को खरीदने के लिए चेन्नई सुपर किंग्स से कड़ा मुकाबला किया और 14.25 करोड़ रुपए में उन्हें हासिल कर लिया। मैक्सवेल की यह कीमत उनके पिछले सत्र से लगभग चार करोड़ रुपए ज्यादा है। मैक्सवेल पिछले सत्र में पंजाब किंग्स से खेले थे और उस समय उन्हें 10.75 करोड़ रुपए मिले थे।

नीलामी में रिचर्डसन को पंजाब टीम ने 14 करोड़ रुपए की कीमत पर खरीदा और इसके साथ ही रिचर्डसन इस नीलामी के तीसरे महंगे खिलाड़ी बन गए। चेन्नई सुपर किंग्स ने इंग्लैंड के आफ स्पिन आलराउंडर मोईन को खरीदने में सफलता हासिल की और उन्हें सात करोड़ रुपए में खरीद लिया। मोईन का आधार मूल्य दो करोड़ रुपए था।

इस बीच भारतीय खिलाड़यिों में कृष्णप्पा गौतम ने एक नया इतिहास बना दिया। वह आईपीएल इतिहास में सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए। चेन्नई टीम ने गौतम पर 9.25 करोड़ रुपए की बोली लगाकर उन्हें खरीद लिया। वह इस नीलामी में अब तक सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी भी बन गए हैं। चेन्नई के पास नीलामी में 22.9 करोड़ रुपए का पर्स था, जिसमें से उसने 16.25 करोड़ रुपए मोईन और गौतम को खरीदने पर खर्च कर दिए।

नीलामी के पहले सत्र में बिकने वाले भारत के एकमात्र खिलाड़ी शिवम दुबे थे, जिन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 4.4 करोड़ रुपए में खरीदा, लेकिन इसके बाद पंजाब ने तमिलनाडु के आफ स्पिनर शाहरुख खान को 5.25 करोड़ रुपए में खरीद लिया। पंजाब ने ऑस्ट्रेलिया के युवा तेज गेंदबाज रिले मेरेदिथ को आठ करोड़ रुपए में खरीदा। 24 वर्षीय मेरेदिथ ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अभी तक पदार्पण नहीं किया है और अपने करियर में 34 टी-20 मैचों में 43 विकेट लिए हैं।

नीलामी में आश्चर्यजनक रूप से विश्व के नंबर एक टी-20 बल्लेबाज इंग्लैंड के डेविड मलान और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीवन स्मिथ को ज्यादा कीमत नहीं मिली। स्मिथ का आधार मूल्य दो करोड़ रुपए था, जबकि दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें 2.2 करोड़ में खरीदा। मलान को पंजाब किंग्स ने उनके 1.5 करोड़ रुपए के आधार मूल्य पर ही खरीद लिया।

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com