आईपीएल का आयोजन विदेश में हो सकता है, बीसीसीआई ने कही यह बात

बीसीसीआई के एक सूत्र ने आईपीएल (IPL) पर कहा कि भारत के बाहर भी आईपीएल कराने का विकल्प दिखा, तो बोर्ड पीछे नहीं हटेगा।
आईपीएल का आयोजन विदेश में हो सकता है, बीसीसीआई ने कही यह बात
आईपीएल का आयोजन विदेश में हो सकता है, बीसीसीआई ने कही यह बातSocial Media

राज एक्सप्रेस। वैश्विक महामारी के चलते आईपीएल 2020 पर अभी तक कोई भी स्थिति साफ नहीं हुई है। फिलहाल आईपीएल (IPL) अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है लेकिन बीसीसीआई (BCCI) योजना बना रहा है कि इसी वर्ष 25 सितंबर से 1 नवंबर के बीच आईपीएल संभव हो सके। इसी बीच बीसीसीआई के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आईपीएल को विदेश में कराने की बात भी सामने आ रही हैं।

बीसीसीआई के एक सूत्र ने इस पर कहा कि भारत के बाहर भी आईपीएल कराने का विकल्प दिखा, तो बोर्ड पीछे नहीं हटेगा। हम पहले भी ऐसा कर चुके हैं और आगे भी कर सकते हैं, लेकिन भारत में यह आयोजन हो यह पहली प्राथमिकता होगी।

बीसीसीआई के सूत्र ने कही यह बात

बीसीसीआई के एक सूत्र ने जानकारी दी है कि हमें T20 विश्व कप पर आईसीसी के फैसले का इंतजार है, आईपीएल के बारे में कुछ भी आगे संभव तभी होगा जब T20 विश्व कप पर फैसला आ जाएगा, अभी बस इतना कहा जा सकता है कि आईपीएल पर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है।

जानकारी के लिए बता दें कि आईसीसी ने कुछ दिन पूर्व हुई बैठक में टी-20 विश्वकप पर फैसला 10 जून तक के लिए टाल दिया था। अब आने वाली बैठक में T20 विश्व कप पर फैसला हो जाएगा। इस फैसले के बाद ही आईपीएल को लेकर स्थिति स्पष्ट होगी।

आपको बता दें वैश्विक महामारी के चलते आईपीएल के भव्य आयोजन को कराने के लिए दो देश पेशकश कर चुके हैं। इससे पहले भी आईपीएल का आयोजन विदेश में कराया जा चुका है, इसलिए लग रहा है कि अगर सबकुछ ठीक रहा तो यह T20 टूर्नामेंट विदेश में कराया जा सकता है।

यूएई और श्रीलंका द्वारा आईपीएल को कराने की पेशकश की गई है, इससे पहले भी साल 2014 में यूएई में आईपीएल के कुछ मैचों का आयोजन किया जा चुका है, इसके अलावा साल 2009 में दक्षिण अफ्रीका में भी इस भव्य लीग का आयोजन किया जा चुका है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com