IPL : दीपक चाहर की आईपीएल में वापसी मुश्किल
IPL : दीपक चाहर की आईपीएल में वापसी मुश्किलSocial Media

IPL : दीपक चाहर की आईपीएल में वापसी मुश्किल

तेज गेंदबाज दीपक चाहर कब वापस क्रिकेट के मैदान में आएंगे, इस सवाल का जवाब अब संदेह के घेरे में है और फिलहाल इसका जवाब किसी के पास नहीं है।

मुंबई। तेज गेंदबाज दीपक चाहर कब वापस क्रिकेट के मैदान में आएंगे, इस सवाल का जवाब अब संदेह के घेरे में है और फिलहाल इसका जवाब किसी के पास नहीं है। इसका सबसे प्रमुख कारण यह है कि नेशनल क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में अपने रिहैब पूरा करने के दौरान उनकी पीठ में चोट लगी है। चोट कितनी गंभीर है, अभी इसके बारे में भी कोई जानकारी नहीं है। हालांकि इस संदर्भ में सुपर किंग्स को अभी तक बीसीसीआई से कोई औपचारिक रिपोर्ट नहीं मिली है। चाहर तकरीबन एक महीने से एनसीए में हैं और क्वाड्रीसेप (जांघ की मांसपेशियों) में आई दरार की समस्या से उभर रहे हैं। उन्हें यह चोट फरवरी में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए टी20 सीरीज में लगी थी।

एनसीए के फिजियो द्वारा किए गए प्रारंभिक मूल्यांकन में कहा गया था कि चाहर आईपीएल में कई मैचों में खेलने के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। हालांकि चाहर की चोट में तेजी से सुधार आ रहा था। इसके कारण चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को यह उम्मीद थी कि अप्रैल के अंत तक वह वापस टीम में आ जाएंगे। हालांकि पीठ की चोट से आईपीएल में चाहर की वापसी को लेकर अब काफी सवाल खड़े हो गए हैं। अक्टूबर में होने वाले टी20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई और भारतीय टीम प्रबंधन तो यही चाहेंगे कि चाहर पूरी तरह से फिट होकर ही मैदान पर लौटे।

दीपक चाहर चेन्नई के लिए शुरुआती ओवरों के प्रमुख स्विंग गेंदबाज हैं। उनकी अनुपस्थिति से चेन्नई की टीम का संतुलन पहले से ही खराब है। उनकी टीम अपने पहले चार मैच हार चुकी है। इन चारों मैचों में यह देखा गया है कि चेन्नई की टीम पावरप्ले में विकेट नहीं ले पा रही है। अब तक खेले गए सभी मुकाबलों में वे सिर्फ दो विकेट ले पाए हैं और 8.48 की इकॉनमी से रन खर्च कर रहे हैं। कुल मिला कर चेन्नई की टीम अभी भी दीपक की जगह को भरने में कामयाब नहीं हो पाई है।

दीपक चाहर को चेन्नई ने 14 करोड़ की बड़ी राशि देकर आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में खरीदा था। उनकी अनुपस्थिति में एडम मिल्न, मुकेश चौधरी और तुषार देशपांड को नई गेंद सौंपी गई है लेकिन वे कामयाब नहीं हो पाए हैं। अब उनके पास केएस आशिफ और राजवर्धन हंगारगेकर का विक्लप उपलब्ध है, जिन्हें आने वाले मैचों में नई गेंद सौंपी जा सकती है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com