IPL : वार्नर और पॉवेल के जोरदार अर्धशतकों से दिल्ली के 207 रन
मुम्बई। सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (नाबाद 92) और रोवमैन पॉवेल (नाबाद 67) के आतिशी अर्धशतकों तथा उनके बीच चौथे विकेट के लिए 122 रन की अविजित साझेदारी की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ गुरूवार को आईपीएल मुकाबले में 20 ओवर में तीन विकेट पर 207 रन का मजबूत स्कोर बना लिया।
वार्नर ने अपनी पुरानी टीम के खिलाफ जबरदस्त तेवर दिखाते हुए मात्र 58 गेंदों पर नाबाद 92 रन की आतिशी पारी में 12 चौके और तीन छक्के लगाए जबकि पॉवेल ने 18 रन पर मिले जीवनदान का पूरा फायदा उठाते हुए 35 गेंदों पर तीन चौके और छह छक्के उड़ाते हुए नाबाद 67 रन ठोके। दोनों ने आखिरी पांच ओवर में 70 रन उड़ाते हुए टीम को 200 के पार पहुंचा दिया। कप्तान ऋषभ पंत ने 16 गेंदों पर 26 रन तीन छक्के और एक चौका लगाया। मिचेल मार्श 10 रन ही बना सके।पॉवेल ने आईपीएल के सबसे तेज गेंदबाज बन चुके उमरान मलिक के पारी के आखिरी ओवर में एक छक्का और तीन चौके उड़ाए और 19 रन बटोरे।
वहीं इस विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने अपने इन्फॉर्म बल्लेबाजो अभिषेक शर्मा और कप्तान केन विलियम्सन को जल्दी ही खो दिया। सनराइजर्स हैदराबाद ने 6 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 35 रन बना लिए हैं।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।