IPL : कोलकाता के खिलाफ जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी दिल्ली
IPL : कोलकाता के खिलाफ जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी दिल्लीSocial Media

IPL : कोलकाता के खिलाफ जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी दिल्ली

कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ रविवार को होने वाले आईपीएल मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा तभी वह जीत की पटरी पर लौट पायेगा।

मुंबई। शानदार फॉर्म में चल रहे कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ रविवार को होने वाले आईपीएल मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा तभी वह जीत की पटरी पर लौट पायेगा। कोलकाता चार मैचों में तीन मैच जीत चुका है जबकि दिल्ली ने तीन में से सिर्फ एक मैच ही जीता है। वेस्टइंडीज के हरफनमौला खिलाड़ी आंद्रे रसेल पर सभी की निगाहें रहेंगी। रसेल ने पंजाब किंग्स के विरुद्ध 31 गेंदों में नाबाद 70 रन बनाकर अच्छे फॉर्म में होने के संकेत दिए हैं। दिल्ली के खिलाफ पिछले छह मैचों में उनका स्कोर 45*, 13, 45, 62, 44 और 41 का रहा है, इसका मतलब है कि दिल्ली की गेंदबाजी उन्हें रास आती है।

कोलकाता के तेज गेंदबाज उमेश यादव ने इस सीजन में बेहतरीन गेंदबाजी की है और फिलहाल दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच उमेश चार मैच में नौ विकेट लेकर इस सीजन के सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं। पावरप्ले के दौरान तो वह और भी खतरनाक लग रहे हैं। पावरप्ले में उन्होंने चार पारियों में सिर्फ 4.63 की इकॉनमी से रन देते हुए सर्वाधिक छह विकेट चटकाए हैं।

कोलकाता के कप्तान श्रेयस अपनी पुरानी टीम दिल्ली के खिलाफ छाप छोड़ना चाहेंगे। भारत के लिए उनका हालिया टी20 अंतर्राष्ट्रीय रिकॉर्ड बेहतरीन रहा है और उन्होंने 73*, 74*, 57*, 25 और 25 का स्कोर बनाया है। कोलकाता के 33 साल के कैरेबियन स्पिनर सुनील नारायण को बल्लेबाजों के लिए पढ़ना अब भी मुश्किल है। इस सीजन में उनकी इकॉनमी सिर्फ 4.75 की है और उन्होंने महत्वपूर्ण विकेट भी झटके हैं। हरफनमौला ललित यादव बल्लेबजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण तीनों क्षेत्र में अपना योगदान दे रहे हैं। इसलिए उन पर भी सबकी निगाहें रहेंगी। चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव इस सीजन में दिल्ली के लिए खेलते हुए अलग ही नजर आए हैं। उन्होंने हर मैच में विकेट निकाले हैं। उनके नाम अब तक तीन मैचों में सिर्फ 6.94 की इकॉनमी से छह विकेट हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co