इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों को 36 घंटे क्वारंटाइन रहने की रियायत

आईपीएल की शुरुआत से पहले इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच T20 और वनडे सीरीज खत्म हो चुकी है। जिसके बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी आईपीएल से जुड़ने के लिए यूएई पहुंच चुके हैं।
IPL, England and Australia Players
IPL, England and Australia PlayersSocial Media

राज एक्सप्रेस। आईपीएल की शुरुआत से पहले इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच T20 और वनडे सीरीज खत्म हो चुकी है। जिसके बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी आईपीएल से जुड़ने के लिए यूएई पहुंच चुके हैं। कुल 21 खिलाड़ी इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के यूएई पहुंच गए है। जहां वह अपनी अलग-अलग टीमों के साथ जोड़ने से पहले क्वारैंटाइन समय बिताएंगे। बाहर से आए सभी खिलाड़ियों के लिए एक प्रोटोकॉल बीसीसीआई ने बदल दिया है। पहले आईपीएल से जुड़ रहे खिलाड़ियों को 6 दिन क्वारंटाइन पीरियड से गुजर ना होता था, लेकिन अभी खिलाड़ी केवल 36 घंटों के पीरियड से गुजरेंगे।

प्राइवेट जेट से कड़ी सुरक्षा के बीच पहुंचे खिलाड़ी

सभी खिलाड़ियों ने प्राइवेट जेट से यूएई की उड़ान भरी। स्टीव स्मिथ, डेविड वार्नर, पैट कमिंस, इयोन मोर्गन, जोफ्रा आर्चर और जोस बटलर समेत तमाम खिलाड़ी देर शाम यूएई पहुंचे। इन सभी खिलाड़ियों को कोरोना वायरस महामारी की वजह से पर्सनल प्रोटेक्शन किट्स (PPEs) में देखा गया। 19 सितंबर को मुंबई और चेन्नई के बीच IPL का पहला मैच खेला जाएगा।

सभी खिलाड़ियों का पहले आरटी-पीसीआर टेस्ट(कोविड 19 टेस्ट) किया गया। इसके बाद केकेआर के खिलाड़ी इयोन मोर्गन, टॉम बैंटन और पैट कमिंस अबू धाबी के लिए निकल गए, जहां कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ठहरी हुई है। अबू धाबी में मुंबई इंडियंस भी है, लेकिन बाकी सभी 6 टीमें दुबई के अलग-अलग होटलों में ठहरी हुई हैं। जानकारी के लिए बता दे कि अभी तक जो खिलाड़ी आइपीएल खेलने के लिए यूएई गए थे, उनको 6 दिन के क्वारंटाइन में रहने की प्रक्रिया थी।

क्यों दी गई यह कम समय की रियायत

ऑस्ट्रेलियाई और इंग्लिश खिलाड़ियों को सिर्फ 36 घंटे क्वारंटाइन में रहना होगा। इसके बाद से वह अभ्यास के लिए और मैच खेलने के लिए मैदान पर उतर सकते हैं। हालांकि, इस दौरान इन खिलाड़ियों के कोविड 19 टेस्ट भी करवाना होगा, जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव आना जरूरी है। इन खिलाड़ियों को इसलिए भी कोरोना वायरस के प्रोटोकॉल्स में रियायत दी गई है, क्योंकि यह एक बायो-बबल से दूसरे बायो-बबल में प्रवेश किए हुए खिलाड़ी हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com