IPL: गौतम गंभीर बोले हैरान हूं धोनी 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे
राज एक्सप्रेस। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर, धोनी की कप्तानी और उनके बल्लेबाजी क्रम से खुश नहीं दिखे। कल हुए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 16 रनों से हरा दिया था। इस मुकाबले में 217 रनों का पीछा कर रही चेन्नई सुपर किंग्स टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे, इसे लेकर गौतम गंभीर काफी दुखी हैं, उनका मानना है कि महेंद्र सिंह धोनी को पहले बल्लेबाजी करने उतरना चाहिए था। गौतम गंभीर के मुताबिक धोनी को ऊपर बल्लेबाजी करने आना चाहिए था और टीम को फ्रंट से लीड करना था।
गौतम गंभीर ने धोनी को लेकर दिया यह बयान
गौतम गंभीर ईएसपीएन क्रिकइंफो के शो में बातचीत कर रहे, इस दौरान उन्होंने कहा कि,
सच कहूं तो मैं हैरान रह गया था। एमएस धोनी नंबर 7 पर बल्लेबाजी करने आए? ऋतुराज गायकवाड़ और सैम कुर्रन को अपने से ऊपर भेजने का कोई तुक नहीं बनता है। आपको फ्रंट से लीड करना चाहिए था और यह जो आपने किया इसे फ्रंट से लीड करना नहीं कहते हैं। नंबर 7 पर बल्लेबाजी करना जब आप इतने बड़े लक्ष्य का पीछा कर रहे हों, खेल खत्म हो चुका था, फैफ डु प्लेसी अकेले योद्धा की तरह लड़े।'
गौतम गंभीर ने आगे कहा कि, हां, आप धोनी के आखिरी ओवर के बारे में बात कर सकते हैं, लेकिन सच कहूं तो इन रनों का कोई फायदा नहीं था। वो सिर्फ निजी रन थे। इसमें कोई बुराई नहीं अगर आप जल्दी आउट होकर पवेलियन लौट जाएं, लेकिन कम से कम फ्रंट से लीड करें और टीम को प्रेरित करने की कोशिश करें।'
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।