IPL : जीत के साथ विदाई लेना चाहेंगे हैदराबाद और पंजाब
IPL : जीत के साथ विदाई लेना चाहेंगे हैदराबाद और पंजाबSocial Media

IPL : जीत के साथ विदाई लेना चाहेंगे हैदराबाद और पंजाब

सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच रविवार को यहां वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले मुकाबले में दोनों टीमें जीत के साथ टूर्नामेंट में अपना अभियान समाप्त करना चाहेंगी।

मुंबई। सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच रविवार को यहां वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले मुकाबले में दोनों टीमें जीत के साथ टूर्नामेंट में अपना अभियान समाप्त करना चाहेंगी। दोनों टीमें प्लेऑफ की होड़ से पहले ही बाहर हो चुकी हैं। दोनों टीमों के 13-13 मैचों में 6-6 जीत के साथ 12-12 अंक हैं। एक और जीत से वे 14 अंकों तक ही पहुंच पाएंगे।

पंजाब के जॉनी बेयरस्टो आईपीएल ओपनर के तौर पर कमाल के हैं। उन्होंने 30 मैचों में 41.55 के औसत और 146.28 के स्ट्राइक रेट से 1122 रन बनाए हैं। इस सीजन उनके 230 में से 158 रन पावरप्ले में 173.62 के स्ट्राइक रेट से आए हैं। इस दौरान वह केवल तीन बार आउट हुए हैं। जब वह पिछली बार वानखेड़े स्टेडियम में खेले थे तो उन्होंने 40 गेंदों में 56 रन बनाए थे।

रबाडा शानदार फॉर्म में :

पंजाब के तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा का इस आईपीएल में शानदार प्रदर्शन रहा है। 12 मैचों में उन्होंने 22 विकेट लिए हैं, जबकि एक ही मैच में वह विकेट नहीं ले पाए हैं। वानखेड़े स्टेडियम में उन्होंने नौ मैचों में 14 विकेट लिए हैं। इस मैदान पर हर मैच में विकेट लेने के साथ-साथ सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ उनका प्रदर्शन भी अच्छा है, जिनके विरुद्ध उन्होंने नौ मैचों में 15 विकेट लिए हैं। हैदराबाद के युवा ओपनर अभिषेक शर्मा के लिए यह सीजन यादगार बन गया है। उन्होंने 13 मैचों में 383 रन बनाए हैं। वह इस सीजन पावरप्ले में सबसे जयादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं। पहले छह ओवरों में उन्होंने 125 के स्ट्राइक रेट से 230 रन बनाए हैं। स्पिन के खिलाफ उनका स्ट्राइक रेट 164.77 और पेस के खिलाफ 119 का रहा है।

उमरान मलिक इस सीजन एमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन के दावेदार :

हैदराबाद के तूफानी गेंदबाज उमरान मलिक इस सीजन एमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन के दावेदारों में से एक हैं। उन्होंने 13 मैचों में 21 विकेट लिए हैं। उनके पास मध्य ओवरों में विकेट लेने का कौशल हैं। उन्होंने मध्य ओवरों में सबसे ज्यादा 18 विकेट लिए हैं। पंजाब के जितेश शर्मा इस सीजन बड़े हिटर बनकर उभरे हैं। उन्होंने इस सीजन में नौ पारियों में 158.08 के स्ट्राइक रेट से 215 रन बनाए हैं। इस मैदान पर उन्होंने 148.39 के स्ट्राइक रेट से 138 रन बनाए हैं। पिच धीमी होती जा रही हैं। ऐसे में स्पिनरों को दूसरे हाफ में मदद मिलनी शुरू हो गई है। राहुल चाहर ने इस सीजन 7.71 की इकॉनमी से 13 मैचों में 14 विकेट लिए हैं। हैदराबाद के खिलाफ पिछले दो मैचों में उनके आंकड़े 2/28 और 3/19 रहे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com