IPL : टॉप चार की लड़ाई लड़ेंगे लखनऊ और पंजाब
पुणे। पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच शुक्रवार को एमसीए स्टेडियम पुणे में होने वाला आईपीएल का 42वां मैच टॉप चार टीमों में जगह बनाए रखने की लड़ाई होगा। लखनऊ फिलहाल आठ मैचों में पांच जीत और 10 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है जबकि पंजाब आठ मैचों में चार जीत और आठ अंकों के साथ छठे स्थान पर है।
पंजाब टीम के स्टार बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टन इस सीजन में नंबर चार पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने आठ पारियों में 187.02 के स्ट्राइक रेट से 245 रन बनाए हैं। इस सीजन में अब तक लिविंगस्टन ने तीन बार 60 या उससे अधिक रन बनाए हैं। ऐसे में पंजाब की उम्मीदों का दारोमदार उनके कन्धों पर निर्भर करेगा।
क्विंटन डिकॉक एक और विदेशी खिलाड़ी हैं जिनके बल्ले से बड़े स्कोर का इंतजार है। लखनऊ सुपर जायंट्स के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक टीम की तरफ से दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। डिकॉक ने इस सीजन आठ पारियों में 133.13 के स्ट्राइक रेट से 225 रन बनाए हैं। पंजाब के खिलाफ डिकॉक का रिकॉर्ड भी शानदार है। उन्होंने पंजाब के खिलाफ खेली दस पारियों में 35.89 के औसत से 323 रन बनाए हैं।
लखनऊ के कप्तान केएल राहुल की इस सीजन में कमाल की लाजवाब बल्लेबाजी जारी है। राहुल ने आठ पारियों में अब तक दो शतक लगाए हैं। 61.33 के औसत और 147.79 के स्ट्राइक रेट से वह अब तक 268 रन बना चुके हैं। हालांकि राहुल अपनी पारी की शुरुआत थोड़ी धीमी करते हैं। इसलिए पावरप्ले में उनका स्ट्राइक रेट 113.58 का है, लेकिन राहुल पावरप्ले में अब तक सिर्फ दो बार आउट हुए हैं। पंजाब के ओपनर शिखर धवन इस सीजन में निरंतरता के साथ बल्लेबाजी कर रहे हैं। उन्होंने आठ पारियों में से पांच पारियों में 30 या उससे अधिक रन बनाए हैं। पुणे के एमसीए मैदान पर खेली पिछली चार पारियों में उन्होंने 70,52,79 और 30 रन बनाए हैं।
इस सीजन खेले चार मुकाबलों में विकेटकीपर बल्लेबाज भानुका राजपक्षा तीन बार सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में से एक थे। उन्होंने तीन मर्तबा 30 या उससे अधिक रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके साथ ही उनके 70 फीसदी रन बाउड्री के जरिए आए।
पंजाब के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने पिछले सीजन के 12 मुकाबलों में 18 विकेट लिए थे। वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में छठे पायदान पर थे। हालांकि वह इस सीजन अपनी गेंद से उम्मीद के मुताबिक कमाल नहीं दिखा पाए हैं, लेकिन डैथ ओवर्स में शानदार गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 36 गेंदों पर 34 रन ही दिए हैं। इस दौरान उन्होंने एक विकेट भी अपने नाम किया है।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।