IPL : प्लेऑफ का टिकट कटाने उतरेंगे लखनऊ सुपर जायंट्स
IPL : प्लेऑफ का टिकट कटाने उतरेंगे लखनऊ सुपर जायंट्सSocial Media

IPL : प्लेऑफ का टिकट कटाने उतरेंगे लखनऊ सुपर जायंट्स

लखनऊ सुपर जायंट्स अपने पिछले दो मैच लगातार हार जाने के बावजूद बुधवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ होने वाले आईपीएल मुकाबले में प्लेऑफ का टिकट कटाने के इरादे से उतरेगी।

मुंबई। लखनऊ सुपर जायंट्स अपने पिछले दो मैच लगातार हार जाने के बावजूद बुधवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ डीवाई पाटिल स्टेडियम में होने वाले आईपीएल मुकाबले में प्लेऑफ का टिकट कटाने के इरादे से उतरेगी। लखनऊ इस समय 13 मैचों में 16 अंकों के साथ तालिका में तीसरे स्थान पर है और इस मुकाबले में जीत उसे 18 अंकों पर पहुंचकर उसका स्थान प्लेऑफ में सुनिश्चित कर देगी।

कोलकाता ने अपना पिछला मुकाबला जीता था, और वह 13 मैचों में 12 अंकों के साथ तालिका में छठे स्थान पर है। कोलकाता भी जीत हासिल कर चौथे स्थान पर पहुंचने की कोशिश करेगा, लेकिन उसे साथ ही दूसरी टीमों के परिणामों को भी देखना होगा। कोलकाता को अपना नेट रन रेट भी सुधारना होगा, ताकि वह 14 अंकों पर कई टीमों की स्थिति में बेहतर स्थिति में रह सके। हालांकि कोलकाता की संभावना कम नज़र आती है क्योंकि दिल्ली और पंजाब पहले ही 14-14 अंकों पर मौजूद हैं।

लखनऊ को अपनी बल्लेबाजी को सुधारना होगा, क्योंकि पिछले दोनों मैच उसने कमजोर बल्लेबाजी के कारण गंवाए हैं। दीपक हुड्डा पर टीम की उम्मीदों का दारोमदार रहेगा। जब से लखनऊ ने दीपक हुड्डा को नंबर तीन पर खिलाना शुरू किया है वह एकदम अलग बल्लेबाज लगे हैं। उन्होंने नंबर तीन पर खेलते हुए 59, 27, 41, 52 और 34 का स्कोर किया है। वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पांचवें नंबर पर भी हैं, जहां उन्होंने 13 मैचों में 406 रन बनाए हैं। 33 वर्ष के टिम साउदी ने इस सीजन लगातार विकेट लेने की काबिलियत दिखाई है। उन्होंने आठ मैचों में 15.57 की बेहतरीन औसत से 14 विकेट लिए हैं। डीवाई पाटिल स्टेडियम उन्हें रास भी आ रहा हैं, जहां उन्होंने तीन मैच में 4.9 की इकॉनमी से सात विकेट लिए हैं।

लखनऊ के लिए तेज गेंदबाज आवेश ने 11 मैचों में सबसे ज्यादा 17 विकेट लिए हैं और उन्होंने पिछले सीजन की ही तरह इस बार भी अच्छा प्रदर्शन किया है। कोलकाता को उनकी गति के सामने जूझना पड़ता है। उन्होंने इस टीम के खिलाफ पांच मैचों में 6.33 की इकॉनमी से 10 विकेट लिए हैं। कोलकाता के आंद्रे रसेल इस इस सत्र में सबकी पसंद बने हुए हैं। उन्होंने 13 मैच में 182.32 के स्ट्राइक रेट से 330 रन तो बनाए ही हैं, बल्कि 17 विकेट भी लिए हैं। रवि बिश्नोई के लिए यह सीजन मिलाजुला रहा है। उन्होंने 12 मैच में 8.19 की इकॉनमी से 11 विकेट लिए हैं।

हालांकि कोलकाता की टीम कलाई के स्पिनरों के खिलाफ जूझती नज़र आती है, ऐसे में वह विकेट ले सकते हैं। कोलकाता के खिलाफ उन्होंने पांच मैचों में 6.11 की इकॉनमी से छह विकेट लिए हैं। उत्तर प्रदेश के रिंकू सिंह पहली बार आईपीएल में चमक बिखेर रहे हैं। उन्होंने इस मौके को दोनों हाथों से भुनाया है। उन्होंने इस मैदान पर पिछली दो पारियां 35(28) और 23*(19) रनों की खेली हैं। वह अपनी फील्डिंग में भी आपको अतिरिक्त अंक देते हैं। इस सीजन में उन्होंने नौ कैच लिए और एक रन आउट किया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com