आईपीएल : जीत की पटरी पर लौटने उतरेंगे मुंबई इंडियंस

पहले मुकाबले में आखिरी गेंद पर आरसीबी से 2 विकेट से हार झेलने वाली मुंबई इंडियंस आज कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ होने वाले आईपीएल के अपने दूसरे मैच में जीत की पटरी पर लौटने के इरादे के साथ उतरेगी।
आईपीएल : जीत की पटरी पर लौटने उतरेंगे मुंबई इंडियंस
आईपीएल : जीत की पटरी पर लौटने उतरेंगे मुंबई इंडियंसSocial Media

राज एक्सप्रेस। अपने पहले मुकाबले में आखिरी गेंद पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से दो विकेट से हार झेलने वाली मुंबई इंडियंस आज कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ होने वाले आईपीएल के अपने दूसरे मैच में जीत की पटरी पर लौटने के इरादे के साथ उतरेगी। कोलकाता ने अपने पहले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 10 रन से पराजित किया है और उसकी नजरें मुंबई के खिलाफ मुकाबले में लगातार दूसरी जीत दर्ज करने पर लगी होंगी। कोलकाता को अपने इंग्लिश कप्तान इयोन मॉर्गन से काफी उम्मीदें होंगी कि वह न केवल अपनी टीम को दुरुस्त रखेंगे बल्कि उसकी जीत की आदत को बरकरार रखेंगे।

मुंबई ने बेंगलुरु के खिलाफ आखिरी गेंद पर जाकर मैच गंवाया और कोलकाता के खिलाफ वह ऐसा नहीं करना चाहेगी। मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा पहले मैच में मात्र 19 रन बनाकर रन आउट हो गए थे लेकिन कोलकाता के खिलाफ मैच में वह ऐसी गलती नहीं दोहराना चाहेंगे। रोहित को अपने विकेट की कीमत अच्छी तरह मालूम है हालांकि पहले मैच में क्रिस लिन ने 49 और सूर्यकुमार यादव ने 31 रन बनाकर मुंबई को 20 ओवर में नौ विकेट पर 159 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया था लेकिन यह स्कोर इतना नहीं था कि बेंगलुरु को कोई परेशानी हो पाती। हालांकि बेंगलुरु ने आखिरी गेंद पर जाकर विजयी रन बनाया था। यदि मुंबई ने हर्षल पटेल के पारी के आखिरी ओवर में तीन विकेट नहीं गंवाए होते तो उसके स्कोर में और इजाफा हो जाता।

दूसरी तरफ कोलकाता ने नीतीश राणा की 80 रन की जबरदस्त पारी के दम पर 187 का स्कोर बनाकर हैदराबाद को 177 पर ही थाम लिया था। हैदराबाद को अपने कप्तान डेविड वार्नर को पारी की शुरुआत में ही गंवाने का नुकसान उठाना पड़ा था। हैदराबाद चाहेगा कि वार्नर जल्दी पवेलियन नहीं लौटें और देर तक रुकें ताकि टीम को अच्छी शुरुआत मिल जाए। यह मुकाबला जीत पर लौटने के लिए बेताब मुंबई और जीत कायम रखने के लिये तैयार कोलकाता के बीच का मुकाबल होगा और ऐसे मैच में दोनों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा।

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co