आईपीएल : हैदराबाद के खिलाफ जीत की हैट्रिक लगाना चाहेगी मुंबई

गत आईपीएल विजेता मुंबई इंडियंस (एमआई) मौजूदा आईपीएल सत्र की सबसे फिसड्डी टीम सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के खिलाफ यहां मंगलवार को जीत की हैट्रिक लगाना चाहेगी।
आईपीएल : हैदराबाद के खिलाफ जीत की हैट्रिक लगाना चाहेगी मुंबई
आईपीएल : हैदराबाद के खिलाफ जीत की हैट्रिक लगाना चाहेगी मुंबईSocial Media

राज एक्सप्रेस। डिफेंडिंग चैंपियन और गत आईपीएल विजेता मुंबई इंडियंस (एमआई) मौजूदा आईपीएल सत्र की सबसे फिसड्डी टीम सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के खिलाफ यहां मंगलवार को जीत की हैट्रिक लगाना चाहेगी। यह जीत मुंबई को टॉप चार में बने रहने में मदद करेगी, जबकि हैदराबाद को जीत से कुछ खास फायदा नहीं होगा। वह ज्यादा से ज्यादा आठवें स्थान से सातवें नंबर पर आ जाएगा।

फिलहाल मुंबई सात मैचों में तीन हार और चार जीत के साथ आठ अंक लेकर चौथे स्थान पर है, जबकि हैदराबाद सात में से छह मैच गंवा कर दो अंक के साथ कबसे आठवें और आखिरी स्थान पर बना हुआ है। वह लगातार अपने पिछले तीन मुकाबले हार कर आ रहा है, जबकि मुंबई ने अपने पिछले दोनों मुकाबले शानदार तरीके से जीते हैं। एक में उसने राजस्थान को सात विकेट और एक में नंबर दो टीम चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को चार विकेट से हराया था। इस हाई स्कोरिंग मैच में मुंबई को स्टार ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड की नाबाद 87 रन की तूफानी पारी की बदौलत जीत हासिल हुई थी।

मुंबई अपने स्वभाव अनुसार टूर्नामेंट के बीच में वापसी कर रही है, जबकि हैदराबाद अभी तक जीत के लिए संघर्ष कर रही है। कप्तान भी बदल गया है, लेकिन उसकी समस्या बरकरार है। दोनों टीमों में सबसे बड़ा अंतर मैच जिताने वाले खिलाड़ियों का है। मुंबई की तरफ से मैच जिताने वाले सभी खिलाड़ी फॉर्म में दिख रहे हैं, चाहे वह क्विंटन डिकॉक हों, कप्तान रोहित शर्मा, कीरोन पोलार्ड या हार्दिक पांड्या। वहीं दूसरी ओर हैदराबाद की टीम में जॉनी बेयरस्टो और केन विलियमसन को छोड़ कर अन्य खिलाड़ी आउट ऑफ फॉर्म दिख रहे हैं। मनीष पांडे रन तो बना रहे हैं, लेकिन उन्होंने इस सीजन अब तक टीम को एक भी मैच नहीं जिताया है।

इस मैच के बाद हैदराबाद के पास दिल्ली में एक और मैच होगा, जिसमें उसके सामने चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) होगी। वहीं मुंबई भी इसके बाद राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ यहां एक और मुकाबला खेलेगी। इसके मुंबई अपने आगामी मैचों के लिए बेंगलुरु, जबकि हैदराबाद की टीम कोलकाता रवाना होगी।

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com