आईपीएल : मुंबई पहुंचे रबाडा और नोर्किया, लेकिन पहला मैच नहीं खेलेंगे
राज एक्सप्रेस। दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा और एनरिच नोत्र्जे मंगलवार को मुंबई पहुंच गए लेकिन सात दिन के पृथकवास के कारण चेन्न्ई सुपर किंग्स के खिलाफ शनिवार को आईपीएल का पहला मैच नहीं खेल सकेंगे। दक्षिण अफ्रीका के इन दोनों तेज गेंदबाजों को टीम में बरकरार रखा गया चूंकि पिछले सत्र में दिल्ली को फाइनल में पहुंचाने में इनका अहम योगदान था।
टीम ने एक बयान में कहा, दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा और एनरिच नोत्र्जे मंगलवार को मुंबई में टीम होटल में पहुंच गए। वे एक सप्ताह पृथकवास पर रहेंगे। इस बार दिल्ली की कप्तान विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत कर रहे हैं क्योंकि नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर चोट के कारण इस सत्र से बाहर हैं।
दिल्ली के बैकअप खिलाड़ी कमजोर
दिल्ली की मूल कमजोरी अपने धुरंधर खिलाडियों के विकल्प के तौर पर उनकी टक्कर के खिलाड़ियों का अभाव है। यही वजह है कि वे रबाडा और नोत्र्जे को आराम नहीं दे सके। विकेटकीपिंग में भी पंत के चोटिल होने पर उनके पास विकल्प नहीं है। इस बार सैम बिलिंग्स और केरल के विष्णु विनोद टीम में हैं लेकिन वह विकेटकीपिंग में ज्यादा अनुभव नहीं रखते है। गेंदबाजी में ईशांत और उमेश अब सीमित ओवरों का क्रिकेट नहीं खेलते हैं ।
दिल्ली कैपिटल्स की टीम :
शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, शिमरोन हेटमायेर, मार्कस स्टोइनिस, क्रिस वोक्स, आर अश्विन, अक्षर पटेल, अमित मिश्रा, ललित यादव, प्रवीण दुबे, कैगिसो रबाडा, एनरिच नोत्र्जे, ईशांत शर्मा, आवेश खान, स्टीव स्मिथ, उमेश यादव, रिपल पटेल, विष्णु विनोद, लुकसान मेरिवाला, एम सिद्धार्थ, टॉम करन, सैम बिलिंग्स।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।