आईपीएल : संजू सैमसन के शानदार शतक के बावजूद हारा राजस्थान, जीता पंजाब

कप्तान संजू सैमसन की 119 रन की शानदार पारी के बावजूद राजस्थान रॉयल्स को पंजाब किंग्स के खिलाफ सोमवार को आईपीएल मुकाबले में चार रन से नजदीकी हार का सामना करना पड़ा।
आईपीएल : संजू सैमसन के शानदार शतक के बावजूद हारा राजस्थान, जीता पंजाब
आईपीएल : संजू सैमसन के शानदार शतक के बावजूद हारा राजस्थान, जीता पंजाबSocial Media

राज एक्सप्रेस। अपने कप्तान संजू सैमसन की 119 रन की शानदार पारी के बावजूद राजस्थान रॉयल्स को पंजाब किंग्स के खिलाफ सोमवार को आईपीएल मुकाबले में चार रन से नजदीकी हार का सामना करना पड़ा। पंजाब ने कप्तान लोकेश राहुल (91) और दीपक हुड्डा (64) के आतिशी प्रहारों के दम पर वानखेड़े स्टेडियम में 20 ओवर में छह विकेट पर 221 रन का बड़ा स्कोर बनाया।

राजस्थान ने सैमसन की शतकीय पारी के दम पर इस बड़े लक्ष्य का पीछा किया लेकिन सैमसन आखिरी गेंद पर छक्का उड़ाने की कोशिश में दीपक हुड्डा के हाथों बॉउंड्री पर लपके गए और राजस्थान को हार का सामना करना पड़ा। सैमसन ने कप्तानी के अपने पहले मैच में कप्तान के रूप में सर्वाधिक स्कोर का रिकॉर्ड बनाया लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए। सैमसन ने मात्र 63 गेंदों पर 119 रन में 12 चौके और सात छक्के लगाए।

सैमसन ने दो जीवनदान का फायदा उठाते हुए शानदार शतक ठोका। सैमसन ने चौके छक्के लगाते हुए राजस्थान को लगातार मुकाबले में बनाये रखा। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के पारी के आखिरी ओवर में पंजाब को जीत के लिए 14 रन चाहिए थे। सैमसन ने इस ओवर में एक छक्का लगाकर राजस्थान की उम्मीदों को बनाये रखा लेकिन आखिरी गेंद पर वह विजयी छक्का नहीं लगा पाए।

आईपीएल के इतिहास में किसी खिलाड़ी ने हार में सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड बनाया। सैमसन का आईपीएल में यह तीसरा शतक था और उन्होंने इसके साथ ही आईपीएल में राजस्थान टीम के लिए 2000 रन भी पूरे कर लिए। राजस्थान की टीम ने मुकाबले में सात विकेट पर 217 रन बनाये और उसे चार रन से हार का सामना करना पड़ा ।

सैमसन के बाद टीम का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर जोस बटलर और रियान पराग के 25-25 रन रहे। बटलर ने 13 गेंदों की अपनी पारी में पांच चौके लगाए जबकि पराग ने मात्र 11 गेंदों पर एक चौका और तीन छक्के मारे। शिवम दुबे ने 13 गेंदों पर तीन चौकों के सहारे 23 रन बनाये। सैमसन ने एक छोर से पारी को अंत तक संभाले रखा लेकिन अंत में जाकर वो चूक गए। पंजाब की तरफ से अर्शदीप सिंह ने 35 रन पर तीन विकेट और मोहममद शमी ने 33 रन पर दो विकेट लिए।

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com