IPL: RCB ने बदला टीम का लोगो, सोशल मीडिया पर मिला यह रिएक्शन

आईपीएल की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने आज 14 फरवरी को सोशल मीडिया हैंडल पर अपना लोगो वापस लगा लिया है।
IPL: आरसीबी ने बदला टीम का लोगो, सोशल मीडिया मिला यह रिएक्शन
IPL: आरसीबी ने बदला टीम का लोगो, सोशल मीडिया मिला यह रिएक्शनSocial Media

राज एक्सप्रेस। आईपीएल (IPL) की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने आज 14 फरवरी को सोशल मीडिया हैंडल पर अपना लोगो वापस लगा लिया है। यह लोगो पहले से कुछ नया है, आईपीएल के 13वें संस्करण में अब इस लोगो के साथ टीम उतरेगी। पिछले दो दिन की बात करें तो, सोशल मीडिया हैंडल पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने अपना लोगो और सारे पोस्ट हटा दिए थे, साथ ही प्रोफाइल फोटो भी हटा ली गई थी। लेकिन अब नए लोगो के साथ टीम ने ट्विटर हैंडल पर इसे शेयर किया है। ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि इस सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर अपनी टीम का नाम भी बदल सकते हैं, लेकिन ऐसा देखने को नहीं मिला टीम ने सिर्फ अपना लोगो ही चेंज किया है।

लोगो बदलने से फैंस खुश नहीं है, कर दिया ट्रोल

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने लोगो बदला, लेकिन यह लोगो फैंस को बिल्कुल पसंद नहीं आया। उन्होंने कहा कि इसमें बदलाव क्या है ? कुछ फैंस का मानना है कि 3 दिन तक इतना सस्पेंस बनाकर आपने यह दिया। कई फैंस ने अलग तरह की प्रतिक्रिया दी, आप देख सकते हैं..

आरसीबी की टीम 2008 से इंडियन प्रीमियर लीग खेलती आ रही है, लेकिन एक भी खिताब जीतने में नाकाम रही है। इस बार आईपीएल 2020 के लिए आरसीबी के टाइटल स्पॉन्सर मुथूट फिनकॉर्प होंगे। मंगलवार को आरसीबी ने मुथूट फिनकॉर्प के साथ 3 साल के करार की घोषणा की थी। लोगो के साथ आरसीबी के खिलाड़ी आने वाले आईपीएल संस्करण में नई पोशाक के साथ भी उतरेंगे।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co