आईपीएल टीमों को चार खिलाड़ियों को रिटेन करने की मिलेगी अनुमति

आईपीएल 2022 की नीलामी में संभावना है कि मौजूदा आठ फ्रेंचाइजियों को अधिकतम चार खिलाड़ियों को रिटेन (बनाए रखने) की अनुमति दी जाएगी।
आईपीएल टीमों को चार खिलाड़ियों को रिटेन करने की मिलेगी अनुमति
आईपीएल टीमों को चार खिलाड़ियों को रिटेन करने की मिलेगी अनुमतिSocial Media

मुंबई। आईपीएल 2022 की नीलामी में खिलाड़ियों को रिटेन करने के मुद्दे पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और टीम प्रतिनिधियों के बीच आम सहमति बनने की जानकारी सामने आई है। संभावना है कि मौजूदा आठ फ्रेंचाइजियों को अधिकतम चार खिलाड़ियों को रिटेन (बनाए रखने) की अनुमति दी जाएगी।

दरअसल संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में हाल ही में समाप्त हुए आईपीएल 2021 के अंतिम चरण के दौरान बीसीसीआई और टीमों के प्रतिनिधियों के बीच अनौपचारिक चर्चा हुई थी और समझा जाता है कि सभी टीमों ने अधिकतम चार खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति दिए जाने पर सहमति जताई है।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी यह जानकारी सामने आई थी कि एक टीम को अधिकतम तीन भारतीय और दो विदेशी खिलाड़ियों को टीम में बनाए रखने की अनुमति दी जाएगी। रिटेन खिलाड़ियों की कुल संख्या चार से अधिक नहीं होगी। वहीं यह भी सामने आया है कि अनकैप्ड खिलाड़ियों को रिटेन करने की भी सीमा हो सकती है, एक टीम को दो से अधिक खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति नहीं होगी।

समझा जाता है कि नीलामी में टीमों के पास खिलाड़ियों को खरीदने के लिए 90 करोड़ रुपए का पर्स होगा और इसके बाद के दो वर्षों में इसे क्रमश: 95 करोड़ और 100 करोड़ रुपए तक बढ़ा दिया जाएगा। वहीं अगर कोई फ्रेंचाइजी चार खिलाड़ियों को रिटेन करने का विकल्प चुनती है तो उसे अपने पर्स का लगभग 40-45 प्रतिशत खर्च करना होगा, जो किसी भी खिलाड़ी को रिटेन करने का विकल्प न चुनने वाली फ्रेंचाइजी से 36-40 करोड़ रुपए कम है।

उल्लेखनीय है कि मौजूदा आठ फ्रेंचाइजियों को यह भी बता दिया गया है कि दो नई टीमों को नीलामी के बाहर दो से तीन खिलाड़ियों को चुनने की अनुमति दी जा सकती है, अगर बड़े भारतीय खिलाड़ी उपलब्ध नहीं हैं तो दो विदेशी खिलाडियों को लेने की अनुमति दी जा सकती है, हालांकि टीमों को नीलामी में राइट टू मैच (आरटीएम) कार्ड की अनुमति दिए जाने की संभावना नहीं है।

सूत्रों के मुताबिक बीसीसीआई की ओर से दो नई टीमों की बिक्री के तुरंत बाद रिटेंशन नियम को लेकर एक औपचारिक घोषणा की जाएगी, जो दुबई में 25 अक्टूबर को होने की उम्मीद है। बोली लगाने वाली कुछ पार्टियों के दुबई पहुंचने की भी खबर है। इस रिटेंशन नियम के साथ अब यह स्पष्ट है कि चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को रिटेन करेगा।

फ्रेंचाइजी के मालिक एन श्रीनिवासन ने भी हाल ही में स्पष्ट करते हुए कहा था, '' धोनी सीएसके, चेन्नई और तमिलनाडु का हिस्सा हैं। धोनी के बिना सीएसके नहीं है और सीएसके के बिना धोनी नहीं है।" इसके अलावा रवींद्र जडेजा और रुतुराज गायकवाड़ के फ्रेंचाइजी द्वारा रिटेन किए जाने वाले दो भारतीय होने की उम्मीद है, जबकि विदेशी खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो या फाफ डू प्लेसिस होंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com