IPL : गुजरात टाइटन्स-चेन्नई सुपर किंग्स मैच के टिकट आज से उपलब्ध
IPL : गुजरात टाइटन्स-चेन्नई सुपर किंग्स मैच के टिकट आज से उपलब्धSocial Media

IPL : गुजरात टाइटन्स-चेन्नई सुपर किंग्स मैच के टिकट आज से उपलब्ध

अहमदाबाद में 31 मार्च को गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले जाने वाले टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 के उदघाटन मैच के टिकटों की बिक्री शुक्रवार शाम से शुरू हो गयी है।

अहमदाबाद। अहमदाबाद में 31 मार्च को गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले जाने वाले टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 के उदघाटन मैच के टिकटों की बिक्री शुक्रवार शाम से शुरू हो गयी है। गत विजेता गुजरात टाइटंस अपने घरेलू मैदान नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर सात मैच खेलेगी। गुजरात टाइटन्स ने टाटा आईपीएल 2023 के लिए आधिकारिक टिकट पार्टनर के रूप में पेटीएम के साथ करार किया है। सभी घरेलू मैचों के टिकट 'टाइटन्स फैमिली' ऐप (प्लेस्टोर और ऐप स्टोर पर उपलब्ध) है। इसके अलावा गुजरात टाइटन्स की आधिकारिक वेबसाइट, पेटीएम और पेटीएम पर भी टिकटों की बिक्री की जा रही है।

टिकटों की बिक्री और टिकट वाउचरों को भुनाने की सुविधा के लिए पूरे गुजरात में पिक-अप स्थान भी होंगे। इसके अलावा, ग्राहक मामूली कीमत पर अपने टिकट के लिए होम डिलीवरी सेवा का भी लाभ उठा सकते हैं। प्रशंसक अपने वाहनों (कार और दोपहिया वाहनों) के लिए पार्किंग की जगह भी बुक कर सकते हैं।

आईपीएल 2023 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स टीम : एमएस धोनी (कप्तान), डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अंबाती रायडू, सुभ्रांशु सेनापति, मोइन अली, शिवम दूबे, राजवर्धन हैंगरगेकर, ड्वेन प्रिटोरियस, मिचेल सेंटनर, रवींद्र जडेजा, तुषार देशपांडे, मुकेश चौधरी, मतीशा पाथिराना, सिमरजीत सिंह, दीपक चाहर , प्रशांत सोलंकी, महेश ठीकशाना, अजिंक्य रहाणे, बेन स्टोक्स, शैक रशीद, निशांत सिंधु, काइल जैमीसन, अजय मंडल, भगत वर्मा।

आईपीएल 2023 के लिए गुजरात टाइटन्स टीम : हार्दिक पंड्या (कप्तान), शुभमन गिल, डेविड मिलर, रिद्धिमान साहा, मैथ्यू वेड, अभिनव मनोहर, साई सुदर्शन, राहुल तेवतिया, राशिद खान, विजय शंकर, आर साई किशोर, जयंत यादव, मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, नूर अहमद, दर्शन नालकंडे, प्रदीप सांगवान, केन विलियमसन, ओडियन स्मिथ, शिवम मावी, केएस भरत, उर्विल पटेल, जोशुआ लिटिल, मोहित शर्मा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co