क्या हरभजन भी नहीं खेलेंगे आईपीएल, धोनी कैसे संभालेंगे टीम की स्थिति

आईपीएल फिलहाल शुरू भी नहीं हुआ है इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स टीम के 13 सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
MS dhoni and Harbhajan Singh CSK
MS dhoni and Harbhajan Singh CSKSocial Media

राज एक्सप्रेस। आईपीएल फिलहाल शुरू भी नहीं हुआ है, इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स टीम के 13 सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, इस तरह के मामले सामने आने के बाद फ्रेंचाइजी के दूसरे खिलाड़ी भी परेशान हैं। सुरेश रैना भारत लौट चुके हैं, इसके बाद खबरें सामने आ रही है कि हरभजन सिंह भी इस आईपीएल में खेलेंगे या नहीं? वह मंगलवार को दुबई जाने वाले थे, लेकिन उनके कार्यक्रम में बदलाव किया जा सकता है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक हरभजन सिंह कोरोना मामलों को लेकर चिंतित हैं और खुद के कार्यक्रम में बदलाव भी कर सकते हैं या फिर आईपीएल से अपना नाम भी वापस ले सकते हैं। हरभजन सिंह के अलावा ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ जोश हेजलवुड भी इस बात से परेशान हैं।

बीसीसीआई का मुआवजा देने से इनकार

वैश्विक महामारी के चलते मैच बिना फैंस के खेले जा रहे हैं, स्पॉन्सर से मिलने वाली राशि में भी गिरावट आई है, ऐसे में फ्रेंचाइजी बोर्ड से मुआवजा मांग रही है, हर टीम को लगभग 46 करोड़ का नुकसान होने का अंदाज़ा है, लेकिन बीसीसीआई मुआवजा देने से इंकार कर रहा है।

बीसीसीआई अधिकारी ने दिया यह बयान

फ्रेंचाइजीज का मुआवजे के बारे में सोचना मूर्खतापूर्ण है। अगर लीग नहीं होती तो उन्हें कुछ नहीं मिलता। आयोजन के लिए विभिन्न एजेंसियों को पैसा कौन दे रहा है। मैच ऑपरेशन का खर्च कौन उठा रहा है। हमने साफ कर दिया है कि कोई मुआवजा नहीं मिलेगा। टीमें दबाव बना रही हैं। क्या वे पैसे नहीं कमा रहीं। हर टीम लगभग 150 करोड़ कमाएगी। उनकी मांग ठीक नहीं है।

धोनी कैसे संभालेंगे स्थिति

चेन्नई सुपर किंग्स टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अब स्थितियों को कैसे संभालेंगे, इसे लेकर टीम के मालिक श्रीनिवासन ने खुलासा किया कि धोनी के शांत रहने से चेन्नई सुपर किंग्स टीम में विश्वास पैदा होगा।

टीम के मालिक श्रीनिवासन ने कहा कि, मैंने धोनी से बात की थी, वह किसी भी चीज से हैरान नहीं हैं। उन्होंने मुझे आश्वासन दिया है कि अगर संख्या बढ़ती है, तो भी चिंता की कोई बात नहीं है, उन्होंने जूम कॉल के माध्यम से खिलाड़ियों से बात की और उन्हें सुरक्षित रहने के लिए कहा। वह आगे बोले की मुझे एक ठोस कप्तान मिला है, धोनी चिंतित नहीं हैं, इससे टीम में सभी का आत्मविश्वास बढ़ा है।

आपको बता दें श्रीनिवासन ने रैना को लेकर भी अपना बयान पलट दिया, उन्होंने कहा कि सुरेश रैना के खिलाफ कभी भी बयान नहीं दिया, बल्कि वह तो रैना के चेन्नई की सफलता में योगदान को बहुत बड़ा मानते हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com