आईपीएल : विलियम्सन बने शेष सत्र के लिए सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान

न्यूज़ीलैंड के केन विलियम्सन आईपीएल 2021 के शेष सत्र के लिए सनराइजर्स हैदराबाद टीम के नए कप्तान होंगे। फ्रैंचाइजी ने शनिवार को यह घोषणा की।
आईपीएल : विलियम्सन बने शेष सत्र के लिए सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान
आईपीएल : विलियम्सन बने शेष सत्र के लिए सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तानSocial Media

राज एक्सप्रेस। न्यूज़ीलैंड के केन विलियम्सन आईपीएल 2021 के शेष सत्र के लिए सनराइजर्स हैदराबाद टीम के नए कप्तान होंगे। फ्रैंचाइजी ने शनिवार को यह घोषणा की। विलियम्सन ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर से यह जिम्मेदारी संभालेंगे। वार्नर की कप्तानी में हैदराबाद ने इस सत्र में छह मैचों में से पांच मैच गंवाए हैं और वह तालिका में सबसे नीचे है। हैदराबाद का कल अहमदाबाद में नरेंद्र स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स से मुकाबला होना है।

ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज वार्नर मौजूदा सत्र में अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं दिखाई दे रहे हैं। वार्नर ने अब तक 3, 54, 36, 37, 6 और 57 रन बनाये हैं। हैदराबाद ने एक बयान में कहा, हम यह घोषणा करते हैं कि केन विलियम्सन कल के मैच और शेष आईपीएल में हमारी टीम के नए कप्तान होंगे।'' यह फैसला ऐसे समय आया है जब हैदराबाद की चेन्नई के हाथों हार के बाद वार्नर ने इस हार की पूरी जिम्मेदारी अपने कन्धों पर ली थी जबकि उससे पिछले मुकाबले में उन्होंने मनीष पांडेय को ड्राप करने के पीछे इसे चयनकर्ताओं का कड़ा फैसला बताया था।

टीम प्रबंधन ने यह भी कहा है कि राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में वे विदेशी संयोजन में बदलाव कर सकते हैं। टीम प्रबंधन ने यह भी संकेत दिया कि वार्नर को खेलने वाली एकादश से ड्राप भी किया जा सकता है। वार्नर की कप्तानी में हैदराबाद ने 2016 में आईपीएल खिताब जीता था। वार्नर की टीम में जगह वेस्ट इंडीज के टेस्ट कप्तान जैसन होल्डर ले सकते हैं। विलियम्सन ने 2018 और 2019 के सत्रों में हैदराबाद की कप्तानी की थी। विलियम्सन को 2018 में कप्तान चुना गया था जबकि केप टाउन टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच में गेंद के साथ छेड़छाड़ करने के मामले में वार्नर पर 12 महीने का प्रतिबन्ध लगाया गया था। 2019 में हैदराबाद की टीम तालिका में चौथे स्थान पर रहकर एलिमिनेटर में बाहर हो गयी थी वार्नर को 2020 सत्र से पहले कप्तानी सौंपी गयी थी।

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com