पांचवें टी-20 मैच में हार के बावजूद आयरलैंड ने 3-2 से जीती सीरीज

जिम्बाब्वे ने पांचवें और आखिरी टी-20 मुकाबले में मेजबान आयरलैंड को पांच रन से हरा दिया। हार के बावजूद हालांकि आयरलैंड ने 3-2 से सीरीज जीत ली।
पांचवें टी-20 मैच में हार के बावजूद आयरलैंड ने 3-2 से जीती सीरीज
पांचवें टी-20 मैच में हार के बावजूद आयरलैंड ने 3-2 से जीती सीरीजSocial Media

डबलिन। कप्तान क्रेग एर्विन (67) के नाबाद अर्ध शतक और गेंदबाजों ल्यूक जोंगवे (3/29) और डोनाल्ड तिरिपानो (3/31) के शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन की बदौलत जिम्बाब्वे ने यहां शनिवार को पांचवें और आखिरी टी-20 मुकाबले में मेजबान आयरलैंड को पांच रन से हरा दिया। हार के बावजूद हालांकि आयरलैंड ने 3-2 से सीरीज जीत ली।

टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे ने निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट खोकर 124 रन का सम्मानजनक स्कोर बनाया, जिसमें कप्तान एर्विन का अहम योगदान रहा। उन्होंने सात चौकों और एक छक्के की मदद से 57 गेंदों पर 67 रन बनाए। डायोन मायर्स ने भी एक चौके और एक छक्के के सहारे 23 गेंदों पर 26 रन बनाए। लक्ष्य की पीछा करने उतरी आयरलैंड की टीम जीत के करीब पहुंची, लेकिन अंत में उसे पांच रन से हार का सामना करना पड़ा। आयरलैंड ने अपने सभी दस विकेट खोते हुए 20 ओवर में 119 रन बनाए। एर्विन को नाबाद अर्ध शतक के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' पुरस्कार मिला, जबकि आयरलैंड के अनुभवी बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग को पूरी सीरीज में 234 रन बनाने के लिए 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' चुना गया।

जिम्बाब्वे की ओर से गेंदबाजी में तेज गेंदबाजों ल्यूक जोंगवे और डोनाल्ड तिरिपानो ने क्रमश: चार ओवर में 29 रन देकर तीन और चार ओवर में 31 रन देकर तीन विकेट लिए। इसके अलावा रिचर्ड नगारवा और वेलिंगटन मसाकादजा ने एक-एक विकेट लिया। आयरलैंड की तरफ से विकेटकीपर बल्लेबाज नील रॉक ने सर्वाधिक 22 और पॉल स्टर्लिंग ने 19 रन बनाए, जबकि मार्क अडायर ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए। दोनों टीमें अब वनडे सीरीज खेलेंगी, जिसका पहला मुकाबला बुधवार को बेलफास्ट में भारतीय समयानुसार दोपहर तीन बजे शुरू होगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com