इरफान पठान और रैना की चाह, बीसीसीआई दे विदेशी T20 लीग खेलने का मौका

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान और मौजूदा भारतीय खिलाड़ी सुरेश रैना ने बीसीसीआई से जताई यह इच्छा...
इरफान पठान और रैना की चाह, बीसीसीआई दे विदेशी T20 लीग खेलने का मौका
इरफान पठान और रैना की चाह, बीसीसीआई दे विदेशी T20 लीग खेलने का मौकाSyed Dabeer Hussain - RE

राज एक्सप्रेस। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान (Irfan Pathan) और मौजूदा भारतीय खिलाड़ी सुरेश रैना (Suresh Raina) लॉक डाउन के दौरान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर बातचीत कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने बीसीसीआई (BCCI) से भारतीय खिलाड़ियों को विदेशी T20 लीग खेलने की अनुमति प्रदान करने की इच्छा जाहिर की है।

फिलहाल भारतीय क्रिकेटरों को विदेशी T20 लीग खेलने की बीसीसीआई अनुमति नहीं देता है, इसी को लेकर इन दोनों खिलाड़ियों ने इस चर्चा में यह मुद्दा उठाया है।

सुरेश रैना कि यह है इच्छा

सुरेश रैना का मानना है कि बीसीसीआई को आईससी फ्रेंचाइजी के साथ कुछ योजना बनानी चाहिए। जो भारतीय खिलाड़ियों को विदेशी लीग में खेलने की अनुमति दे सके। रैना ने कहा कि कम से कम हमें दो अलग-अलग विदेशी लीग में खेलने की अनुमति मिलना चाहिए। यदि हम विदेशी लीगों में क्वालिटी क्रिकेट खेलते हैं, तो यहां हमारे लिए अच्छा होगा। सभी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी उन सभी लोगों में खेल कर वापसी करते हैं।

इरफान पठान की यह थी राय

इरफान पठान ने साथ ही बीसीसीआई को यह भी सोचने पर मजबूर किया कि कम से कम उन खिलाड़ियों को तो T20 लीग में खेलने का मौका मिले जो इस समय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के रडार में नहीं है, जिनकी उम्र कम से कम 30 साल है, वह तो इसमें शामिल हो ही सकते हैं।

इरफान पठान ने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज माइक हसी का उदाहरण देते हुए कहा कि उन्होंने 29 साल में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना कदम रखा था। एक भारतीय खिलाड़ी कभी 30 साल की उम्र में अपनी शुरुआत के बारे में नहीं सोच सकता।

टीम के चीफ सिलेक्टर वाली बात पर भी बोले रैना

इस बातचीत के दौरान सुरेश रैना ने एक बार फिर अपने विचार स्पष्ट किए। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय टीम में उनके चयन को लेकर उनके और तत्कालीन चीफ सेलेक्टर एमएसके प्रसाद के बीच कोई बातचीत नहीं हुई थी। पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज पठान ने रैना को राष्ट्रीय टीम वापसी के लिए सुझाव देते हुए कहा कि उन्हें सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर वापसी करनी होगी।

आपको बता दें कि इस बातचीत के दौरान इरफान पठान ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी को लेकर भी बात कही, इरफान पठान कुछ महीने पूर्व संन्यास ले चुके हैं, लेकिन उन्होंने कहा कि अगर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करता हूं तो बीसीसीआई को उन्हें समय देना होगा 1 साल की तैयारी के बाद मैं अपने दिल और आत्मा से मेहनत कर वापसी कर सकता हूं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com