ईशान किशन ने दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज से नाम लिया वापस
ईशान किशन ने दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज से नाम लिया वापसSocial Media

ईशान किशन ने दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज से नाम लिया वापस

विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन ने निजी कारणों का हवाला देते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से दक्षिण अफ्रीका में होने वाली टेस्ट सीरीज से नाम वापस लेने अनुरोध किया है।

हाइलाइट्स :

  • टेस्ट सीरीज 2023।

  • भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच मुकाबला।

  • ईशान किशन ने दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज से नाम वापस लिया।

  • भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने ईशान किशन के अनुरोध को स्वीकार कर लिया है।

  • भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने ईशान किशन के स्थान पर केएस भरत का चयन किया है।

मुंबई। विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन ने निजी कारणों का हवाला देते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से दक्षिण अफ्रीका में होने वाली टेस्ट सीरीज से नाम वापस लेने अनुरोध किया है। बीसीसीआई ने ईशान किशन के अनुरोध को स्वीकार कर लिया है। यह खबर बीसीसीआई की चिकित्सक दल द्वारा मंजूरी नहीं दिए जाने के बाद मोहम्मद शमी को टेस्ट सीरीज से बाहर किए जाने के बाद आई है। बीसीसीआई की पुरुष चयन समिति ने ईशान किशन के स्थान पर केएस भरत का चयन किया है।

भारत इस समय दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर है और वह 26 दिसंबर से दो मैच की टेस्ट सीरीज खेलेगा। पहला टेस्ट सेंचुरियन में होगा वहीं दूसरा टेस्ट केपटाउन में तीन से सात जनवरी 2024 के बीच खेला जाएगा।

ईशान किशन के नाम वापस लेने के बाद टेस्ट के लिए भारत की टीम इस प्रकार है :- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रुतुराज गायकवाड़, केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा और केएस भरत (विकेटकीपर)।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com