ISL 2020-21 : जीत की पटरी पर लौटा चेन्नइयन एफसी, गोवा को 2-1 से हराया

ISL 2020-21 : फाएल क्रिवेलारो और स्थानापन्न खिलाड़ी रहीम अली के गोलों की मदद से दो बार के चैम्पियन चेन्नइयन एफसी ने शनिवार को एफसी गोवा को 2-1 से हराते हुए आईएसएल में जीत की पटरी पर वापसी की है।
ISL 2020-21 : जीत की पटरी पर लौटा चेन्नइयन एफसी, गोवा को 2-1 से हराया
ISL 2020-21 : जीत की पटरी पर लौटा चेन्नइयन एफसी, गोवा को 2-1 से हरायाSocial Media

ISL 2020-21। फाएल क्रिवेलारो (5वें मिनट) और स्थानापन्न खिलाड़ी रहीम अली (53वें मिनट) के गोलों की मदद से दो बार के चैम्पियन चेन्नइयन एफसी ने शनिवार को एफसी गोवा को 2-1 से हराते हुए हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन में जीत की पटरी पर वापसी की है। चेन्नई को चार मैचों के बाद जीत मिली है जबकि गोवा को लगातार दूसरी हार झेलनी पड़ी है। गोवा का यह सीजन का सातवां मैच था। उसे तीन मैचों में हार मिली है जबकि उसके दो मैच ड्रा रहे हैं और दो में जीत मिली है। उसके खाते में आठ अंक हैं और वह 11 टीमों की तालिका में सातवें स्थान पर है। दूसरी ओर, अपने पहले मैच में जमशेदपुर एफसी को हराने के बाद जीत के लिए तरस रही चेन्नई की टीम के छठे मैच से प्राप्त तीन अंकों के साथ कुल 8 अंक हो गए हैं और वह तालिका में आठवें स्थान पर है।

दो बेहतरीन टीमों के बीच के इस रोमांचक मैच का पहला हाफ 1-1 की बराबरी पर समाप्त हुआ। शुरुआती 45 मिनट के खेल के लिहाज से दोनों हर मायने में एक दूसरे की बराबरी पर रहीं। मैच के शुरुआती 10 मिनट के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़यिों ने अपनी ऊर्जा का भरपूर प्रदर्शन किया। मैच का पहला गोल चेन्नई की ओर से रफाएल क्रिवेलारो ने पांचवें मिनट में किया। यह एक शानदार गोल था। वह एक कार्नर के लिए खड़े थे। उनका पहला प्रयास बेकार रहा और फिर टीम को दूसरा कार्नर मिला। क्रिवेलारो ने इस पर सीधे गोल करते हुए चेन्नई का खाता खोला। क्रिवेलारो के इस शानदार गोल से हतप्रभ गोवा ने अपने खेल का स्तर उठाया और नौवें मिनट में बराबरी का गोल दागते हुए हिसाब बराबर कर लिया। गोवा के लिए यह गोल जार्ज मेंदोजा ने किया। इस गोल में एलेक्सजेंडर जेसुराज का एसिस्ट रहा। चेन्नई ने दूसरे हाफ की शुरुआत में बदलाव किया। टांगरी को बाहर कर रहीम अली को अंदर लिया गया। 53वें मिनट में अली ने गोल करते हुए चेन्नई को 2-1 से आगे कर दिया। इस गोल में क्रिवेलारो का एसिस्ट रहा। चेन्नई ने इस बढ़त को अंत तक बरकरार रखा और गोवा को सीजन की तीसरी हार झेलने के लिए मजबूर होना पड़ा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co