ISL 2020-21 : मोहन बागान ने बेंगलुरु को चखाया पहली हार का स्वाद

ISL 2020-21 : आईएसएल के सातवें सीजन में अब तक एक भी मैच नहीं हारने वाली बेंगलुरु एफसी का अजेय क्रम सोमवार को आकर थम गया। बेंगलुरु को मौजूदा चैम्पियन एटीके मोहन बागान से 0-1 से हार झेलनी पड़ी।
ISL 2020-21 : मोहन बागान ने बेंगलुरु को चखाया पहली हार का स्वाद
ISL 2020-21 : मोहन बागान ने बेंगलुरु को चखाया पहली हार का स्वादSocial Media

ISL 2020-21। आईएसएल के सातवें सीजन में अब तक एक भी मैच नहीं हारने वाली बेंगलुरु एफसी का अजेय क्रम सोमवार को आकर थम गया। बेंगलुरु को यहां जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में सीजन के अपने सातवें मैच में मौजूदा चैम्पियन एटीके मोहन बागान से 0-1 से हार झेलनी पड़ी। डेविड विलियम्स ने 33वें मिनट में शानदार गोल करके एटीकेएमबी को 1-0 से आगे कर दिया, जिसे टीम ने निर्धारित समय तक कायम रखा। एटीकेएमबी की सात मैचों में यह पांचवीं जीत है और टीम के अब टेबल टॉपर मुम्बई सिटी के समान 16 अंक हो गए हैं। अंकों के मामले में वह मुम्बई सिटी एफसी की बराबरी पर आ गई है लेकिन गोल अंतर के कारण वह दूसरे स्थान पर है। सीजन की पहली हार के बाद बेंगलुरु सात मैचों के बाद 12 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है। टीम ने अब तक तीन मैच जीते हैं और तीन ड्रॉ भी खेले हैं।

बेंगलुरु के लिए शुरुआत अच्छी नहीं रही और पांचवें मिनट में उसके डिफेंडर जुआनन को पीला कार्ड दिखा दिया गया। इसके बाद एटीके मोहन बागान ने आक्रमण करना शुरू कर दिया। मौजूदा चैम्पियन के पास 22वें मिनट में अपना खाता खोलने का सुनहरा अवसर आया, लेकिन मानवीर सिंह के शॉट को बेंगलुरु के गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू ने बचा लिया। इसके पांच मिनट बाद ही बेंगलुरु के कप्तान सुनील छेत्री ने देशोर्न ब्रोउन के असिस्ट पर बॉक्स के बाहर से एक बेहतरीन प्रयास किया, जिसे बचा लिया गया। हालांकि एटीके मोहन बागान ने अपना अटैकिंग खेल जारी रखा और 33वें मिनट में जाकर उसे सफलता भी हाथ लगी। आस्ट्रेलियन फॉरवर्ड डेविड विलियम्स को बॉक्स के बाहर से कार्ल मैक्हग से एक बेहतरीन पास मिला, जिसे विलियम्स ने पहले तो अपने कब्जे में लिया और फिर गोलकीपर संधू को छकाते हुए बॉल को गोल में पहुंचा दिया। विलियम्स के सीजन के पहले गोल की मदद से एटीकेएमबी ने अपना स्कोर 1-0 कर लिया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com