ISL 2020-21 : बेंगलुरु ने नॉर्थईस्ट को ड्रॉ पर रोका

ISL 2020-21 : दूसरे हाफ की शुरुआत में राहुल भेके के गोल के सहारे बेंगलुरु एफसी ने आईएसएल के सातवें सीजन में मंगलवार को नॉर्थईस्ट युनाइटेड एफसी को 1-1 से ड्रॉ पर रोक दिया।
ISL 2020-21 : बेंगलुरु ने नॉर्थईस्ट को ड्रॉ पर रोका
ISL 2020-21 : बेंगलुरु ने नॉर्थईस्ट को ड्रॉ पर रोकासोशल मीडिया

ISL 2020-21 : दूसरे हाफ की शुरुआत में राहुल भेके के गोल के सहारे बेंगलुरु एफसी ने हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन में मंगलवार को वॉस्को के तिलक मैदान पर नॉर्थईस्ट युनाइटेड एफसी को 1-1 से ड्रॉ पर रोक दिया।

नॉर्थईस्ट के लिए लुइस मचाडो ने 27वें मिनट में जबकि पूर्व चैम्पियन बेंगलुरु एफसी के लिए राहुल भेके ने 49वें मिनट में गोल किया। बेंगलुरु को 11 मैचों में चौथी बार जबकि नॉर्थईस्ट को भी इतने ही मैचों में छठी बार ड्रॉ खेलना पड़ा है। बेंगलुरु ने लगातार चार हार के बाद जबकि नॉर्थईस्ट ने लगातार दो हार के बाद ड्रॉ खेला है। बेंगलुरु अब 13 अंकों के साथ छठे नंबर पर जबकि नॉर्थईस्ट 12 अंकों के साथ सातवें स्थान पर कायम है।

दोनों टीमों ने मुकाबले में अपनी-अपनी रणनीति के हिसाब से शुरुआत की। मैच का पहला चांस बेंगलुरु को 10वें मिनट में मिनट में मिला, लेकिन टीम इसे भुना नहीं पाई। 16वें मिनट में भी बेंगलुरु अपना खाता नहीं खोल पाई। बेंगलुरु के दो मौकों के बाद नॉर्थईस्ट ने 27वें मिनट में सफलतापूर्वक एक हमला किया और उसने यहां अपना खाता खोल लिया। पुर्तगाल के फॉरवर्ड लुइस मचाडो ने फेडरिको गालेगो के असिस्ट पर शानदार गोल करके नॉर्थईस्ट युनाइटेड को 1-0 की बढ़त दिला दी।

दूसरे हाफ के शुरू होने के बाद बेंगलुरु ने जबर्दस्त वापसी की। 49वें मिनट में ही राहुल भेके ने हाईलैंडर्स के गोलकीपर की गलती का फायदा उठाते हुए शानदार गोल करके बेंगलुरु को 1-1 की बराबरी दिला दी। भेके ने यह गोल डिमास डेलगाडो के असिस्ट पर दागा। बराबरी के बाद दोनों टीमें अब बढ़त लेने में जुट गई। लेकिन अंत तक किसी को सफलता हाथ नहीं लगी।

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com