आईएसएल : एटीकेएमबी चौथी बार फाइनल में, खिताबी टक्कर मुंबई से

एटीके मोहन बागान ने मंगलवार को जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में खेले गए सातवें सीजन के दूसरे सेमीफाइनल के दूसरे लेग में नॉर्थईस्ट युनाइटेड एफसी को 2-1 से हरा दिया।
आईएसएल : एटीकेएमबी चौथी बार फाइनल में,खिताबी टक्कर मुंबई से
आईएसएल : एटीकेएमबी चौथी बार फाइनल में,खिताबी टक्कर मुंबई सेSocial Media

राज एक्सप्रेस। एटीके मोहन बागान ने मंगलवार को जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में खेले गए सातवें सीजन के दूसरे सेमीफाइनल के दूसरे लेग में नॉर्थईस्ट युनाइटेड एफसी को 2-1 से हरा दिया। इसी के साथ एटीकेएमबी 3-2 के एग्रीगेट स्कोर के साथ चौथी बार हीरो इंडियन सुपर लीग आईएसएल के फाइनल में पहुंचने में सफल रहा। दोनों टीमों के बीच का लेग-1 मुकाबला 1-1 की बराबरी पर समाप्त हुआ था।

फाइनल में एटीकेएमबी का सामना 13 मार्च को फातोरदा में ही मुम्बई सिटी एफसी से होगा, जो पहली बार खिताब के लिए प्रयासरत है। मुम्बई ने रेगुलेशन टाइम और एक्स्ट्रा टाइम के गोलरहित निकलने के बाद पेनल्टी शूटआउट में एफसी गोवा को 6-5 से हराया था।पहले हाफ में एटीकेएमबी पूरी तरह हावी रही। उसने डेविड विलियम्स की मदद से 1-0 की लीड ली और इसके अलावा बॉल पजेशन में भी वह हाईलैंडर्स से काफी आगे रही। 59 फीसदी बॉल पजेशन के साथ एटीकेएमबी ने यह हाफ समाप्त किया। यही नहीं, इस हाफ में एटीकेएमबी ने लगातार हमले किए और इस कारण उसे तीन कार्नर मिले जबकि हाईलैंडर्स सिर्फ एक कार्नर हासिल सके।

एटीकेएमबी ने शुरुआत से ही आक्रामक खेल जारी रखा । तीसरे मिनट में वह गोल करने के करीब थे लेकिन जेवियर हर्नांदेज का बॉक्स के अंदर से लिया गया शॉट पोस्ट से टकराकर दिशाहीन हो गया।एटीकेएमबी ने 11वें मिनट में एक अच्छा हमला किया था लेकिन हाईलैंडर्स का डिफेंस इस बार सावधान था। इसी तरह 15वें मिनट में रॉय कृष्णा गोल करने के काफी करीब थे लेकिन किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया। 23वें मिनट में हालांकि इदरिसा सिल्ला ने लुइस माचादो के साथ मिलकर नॉर्थईस्ट के लिए अच्छा मौका बनाया लेकिन एटीकेएमबी के गोलकीपर अरिंदम भट्टाचार्य ने उसे नाकाम कर दिया।

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com