ISL : नॉर्थईस्ट पर दूसरी जीत से चेन्नइयन तीसरे स्थान पर पहुंचे
ISL : नॉर्थईस्ट पर दूसरी जीत से चेन्नइयन तीसरे स्थान पर पहुंचेSocial Media

ISL : नॉर्थईस्ट पर दूसरी जीत से चेन्नइयन तीसरे स्थान पर पहुंचे

चेन्नइयन शनिवार को जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2021-22 के लीग मुकाबले में नॉर्थईस्ट यूनाइटेड को 2-1 से हराने में सफल हुई।

फातोरदा। चेन्नइयन एफसी के लिए फिसड्डी नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी उतना आसान शिकार साबित नहीं हुई, जितनी कि उम्मीद की जा रही थी। थोड़ी मशक्कत के साथ ही सही, लेकिन चेन्नइयन शनिवार को जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2021-22 के लीग मुकाबले में नॉर्थईस्ट यूनाइटेड को 2-1 से हराने में सफल हुई। इस जीत के साथ ही पूर्व चैम्पियन चेन्नइयन सातवें स्थान से छलांग लगाकर अंक तालिका की शीर्ष चार टीमों में शामिल हो गई है। कोच बोजिदार बांदोविक की टीम 12 मैचों में पांचवीं जीत और तीन ड्रा से 18 अंक लेकर तीसरे स्थान पर आ गई है। वहीं, नॉर्थईस्ट यूनाइटेड की यह 13 मैचों में आठवीं हार रही। कोच खालिद जमील की टीम मात्र नौ अंकों से साथ तालिका की सबसे फिसड्डी टीम बनी हुई है। मैच में शानदार डिफेंडिंग करने के लिए चेन्नइयन के सर्बियाई डिफेंडर स्लाव्को डामजांकोविक को हीरो ऑफ द मैच अवार्ड से नवाजा गया।

आज के संघर्षपूर्ण मैच का पहला गोल 35वें मिनट में आया, जब लालदानमाविआ राल्टे ने चेन्नइयन के गोलकीपर देबजीत मजूमदार की गलती का फायदा उठाते हुए गोल कर दिया और नॉर्थईस्ट यूनाइटेड को 1-0 से बढ़त दिला दी। यह गोल फ्लैग किक पर मिला, दाहिने कॉर्नर से इमरान खान की किक पर गेंद फ्लोट करती हुई बॉक्स के अंदर पहुंची, लेकिन गोलची देबजीत गेंद को सही ढंग से पंच नहीं कर सके और गेंद पैट्रिक फ्लोटमैन के पैरों के आगे गिरी और सबके बीच से लालदानमाविआ गेंद को गोललाइन पार करने में सफल रहे।

मध्यांतर के बाद दूसरे हाफ के 52वें मिनट में एरिएल बोर्यसियुक ने ताकतवर राइट फुटर शॉट से गोल करके चेन्नइयन को 1-1 की बराबरी पर ला दिया। रहीम अली ने बॉक्स के अंदर से गेंद को माइनस किया, जिस पर पोलिश डिफेंसिव मिडफील्डर एरिएल का बॉक्स के बाहर से लगाया गया शक्तिशाली राइट फुटर शॉट नार्थईस्ट के मिडफील्डर सहनाज सिंह से डिफ्लेक्ट होकर गोलकीपर मिरशाद मिचु को छका गया। वह अपने दाहिनी तरफ डाइव लगाने के बावजूद गेंद को गोलपोस्ट के अंदर जाने से नहीं रोक सके।

58वें मिनट में व्लादिमीर कोमैन की बेहतरीन फ्री-किक के जरिए चेन्नइयन 2-1 की बढ़त पर आ गई। उक्रेन में जन्में हंगरी के अटैकिंग मिडफील्डर कोमैन ने एक मुश्किल कोण से बेहतरीन राइट फुटर किक लगाकर सभी खिलाड़ियों के ऊपर से गेंद को सेकेंड पोस्ट पर गोलजाल में डाल दिया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co