ISL : केरला के अटैटिंग ब्लास्ट में ध्वस्त हुई चेन्नइयन की डिफेंस
ISL : केरला के अटैटिंग ब्लास्ट में ध्वस्त हुई चेन्नइयन की डिफेंसSocial Media

ISL : केरला के अटैटिंग ब्लास्ट में ध्वस्त हुई चेन्नइयन की डिफेंस

अब तक मजबूत समझी जाने वाली चेन्नइयन एफसी की डिफेंस बुधवार को केरला ब्लास्टर्स एफसी की अटैटिंग के ब्लास्ट के सामने ध्वस्त हो गई।

वास्को। अब तक मजबूत समझी जाने वाली चेन्नइयन एफसी की डिफेंस बुधवार को केरला ब्लास्टर्स एफसी की अटैटिंग के ब्लास्ट के सामने ध्वस्त हो गई। केरला ब्लास्टर्स एफसी ने बुधवार को वास्को डे गामा स्थित तिलक मैदान स्टेडियम में खेले गए हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2021-22 के लीग मैच में चेन्नइयन एफसी को 3-0 से हरा दिया। इस तरह केरला के अपराजित रहने का सिलसिला छह मैचों का हो गया है, जो इस सीजन में सबसे ज्यादा है। लगातार दूसरी जीत के बाद मुख्य कोच इवान वुकोमानोविक के केरला ब्लास्टर्स सात मैचों में 12 अंक हासिल करके तालिका में पांचवें से तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। उसके सात मैचों में तीन जीत और तीन ड्रा हासिल किए हैं। दूसरी हार के कारण चेन्नइयन चौथे से छठे स्थान पर लुढ़क गई है। उसके खाते में सात मैचों में तीन जीत और ड्रा हैं।

सदर्न डर्बी में केरला ब्लास्टर्स का दबदबा रहा। चेन्नइयन के लिए मोन्टेनोग्रियन कोच बोजिदार बादोविक की डिफेंसिव रणनीति पहली बार नाकाम रही। क्योंकि ज्यादतर हमले केरला की ओर से हुए, जबकि चेन्नइयन की डिफेंस पहली बार धोखा देती नजर आई। हालांकि, एकाध अवसर चेन्नइयन को भी मिले थे लेकिन वे इनको भुनाने में विफल रहे। चेन्नइयन की डिफेंस जो अब तक मजबूत नजर आ रही थी लेकिन आज उसी की गलतियों के कारण टीम ने पहली बार एक ही मैच में तीन गोल खा लिए।

इससे पहले इस टीम ने पिछले मैचों में केवल चार गोल खाए थे। मैच का पहला गोल 9वें मिनट में जोर्गे डियाज ने शानदार राइट फुटर लगाकर केरला ब्लास्टर्स एफसी को 1-0 से आगे कर दिया। अर्जेटीना के 31वर्षीय स्ट्राइकर ने चेन्नइयन के डिफेंडरों के ऑफ साइड ट्रैप को छकाते हुए बेहतरीन गोल दागा। चेन्नइयन 30वें मिनट में बराबरी पर आने से चूके। एक जवाबी हमले पर किर्गिस्थानी विंगर मिरलान मुर्जाएव गेंद लेकर बॉक्स के अंदर घुस गए और उन्होंने जर्मनप्रीत सिंह के लिए बेहद आसान सा अवसर बनाया। जर्मनप्रीत को केवल लक्ष्य साधना था लेकिन उनका राइट फुटर शॉट पोस्ट के बगल से निकल गया। 38वें मिनट में सहल अब्दुल समद ने केरला की बढ़त को 2-0 कर दिया। चेन्नइयन के गोलकीपर विशाल की खराब क्लीयरेंस के कारण यह गोल किया। विशाल के पंच पर गेंद सीधे स्पेनिश फॉरवर्ड अल्वेरो वाजक्यूएज के पास गई और उन्होंने सहल को थ्रू-पास दिया। मिडफील्डर सहल ने बॉक्स के अंदर घुसकर शॉट लगाया, जिसे चेन्नइयन के डिफेंडर रीगन सिंह ने ब्लॉक जरूर किया लेकिन रिबाउंड पर गेंद फिर सहल के पास पहुंच गई और उन्होंने दूसरे प्रयास में गोल कर दिया।

79वें मिनट में एंड्रियन लुना ने गोल करके केरला की बढ़त को 3-0 कर दिया। उरुग्वे के अटैटिंग मिडफील्डर का यह पहला आईएसएल गोल है। नरायरण दास से एक लंबा पास लेने के बाद लुना ने पहले अपने साथी वाजक्यूएज को अवसर देने की कोशिश की लेकिन चेन्नइयन के डिफेंडर जेरी की अनमनी क्लीयरेंस से गेंद उनके पास पहुंची और उन्होंने करारा शॉट लगाकर गोल कर दिया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com