ISL : सेमीफाइनल के लिए भिड़ेंगे केरला और मुंबई
ISL : सेमीफाइनल के लिए भिड़ेंगे केरला और मुंबईSocial Media

ISL : सेमीफाइनल के लिए भिड़ेंगे केरला और मुंबई

केरला ब्लास्टर्स एफसी और मौजूदा चैम्पियन मुंबई सिटी एफसी हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2021-22 के सेमीफाइनल में स्थान बनाने के लिए आभासी शूटआउट में एक-दूसरे का सामना करेंगे।

वास्को। केरला ब्लास्टर्स एफसी और मौजूदा चैम्पियन मुंबई सिटी एफसी हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2021-22 के सेमीफाइनल में स्थान बनाने के लिए आभासी शूटआउट में एक-दूसरे का सामना करेंगे। लिहाजा, दोनों टीमों के बीच बुधवार को वास्को डे गामा स्थित तिलक मैदान स्टेडियम में खेले जाने वाले पुनर्निधारित लीग मुकाबले में फुटबॉल का भरपूर रोमांच दिखने की पूरी संभावना है।

केरला 18 मैचों से 30 अंकों के साथ तालिका में पांचवें स्थान पर है। उससे एक अंक ज्यादा लेकर चैम्पियन मुंबई सिटी चौथे स्थान पर है। मुंबई के पास 18 मैचों से 31 अंक है। लीग लीडर हैदराबाद एफसी पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है जबकि जमशेदपुर एफसी और एटीके मोहन बागान को प्लेऑफ में स्थान पक्का करने के लिए मात्र एक अंक की दरकार है। लिहाजा, सेमीफाइनल के बचे अंतिम स्थान के लिए जंग केरला और मुंबई के बीच होनी तय है।

केरला ने अपने पिछले मैच में जीत की राह पकड़ी है, जिसने उसकी सेमीफाइनल की अकांक्षाओं को मजबूत किया। वहीं, मुंबई ने गोवा को हराकर अपनी जीत की लय जारी रखी। केरल के कोच इवान वुकोमैनोविक ने कहा, कल के मैच में वो सबकुछ है जो आप एक फुटबॉल खिलाड़ी के रूप में चाहते हैं। एक शीर्ष टीम के खिलाफ खेलना अच्छा है और हमने अपनी तैयारियां की हैं। हम पिच पर अपनी ताकत दिखाने के लिए तैयार हैं। उन्होंने आगे कहा, कल के मैच में हम फुटबॉल के सभी तत्वों को देखेंगे। दोनों टीमें पूरे अंकों के लिए लड़ेंगी और आखिरी क्षण तक लड़ेंगी।

केरला के लिए एड्रियन लुना इस सीजन में शानदार फॉर्म में रहे हैं और उरुग्वे प्लेमेकर असिस्ट प्रदान करने की सूची में अहमद जाहौ और ग्रेग स्टीवर्ट के साथ मौजूद है। हीरो आईएसएल में पहली बार खेलने के बावजूद लुना छह गोल में असिस्ट करके केरला के रिकॉर्ड की बराबरी कर चुके हैं। मुंबई के कोच डेस बकिंघम ने कहा, हम मैदान पर उतरने के लिए तैयार हैं। जाहौ ने कल टीम के साथ ट्रेनिंग की। हम उसे कल खेलने का सबसे अच्छा मौका देंगे।

हम मैच के दिन उसके खेलने की संभावना का आंकलन करेंगे। हमें सिर्फ खुद पर ध्यान केंद्रित करना है। मुझे अन्य टीमों के फॉर्म या परिणामों में कोई दिलचस्पी नहीं है। हमें स्वयं के फॉर्म को देखना चाहिए और हमने इस सीजन की शुरुआत बहुत अच्छी तरह की है। हम इस मैच में अंतिम पांच मुकाबलों में से चार जीतकर आ रहे हैं। पिछली बार इस सीजन में जब ये दोनों टीमें पहली बार भिड़ीं थी, तो केरला से 3-0 से हारने के बाद मुंबई की खराब फॉर्म शुरू हुई थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co