भारत और पाकिस्तान टेस्ट सीरीज खेलें तो अच्छा होगा: युवराज सिंह

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट सीरीज देखना चाहते हैं।
भारत और पाकिस्तान टेस्ट सीरीज खेलें तो अच्छा होगा: युवराज सिंह
भारत और पाकिस्तान टेस्ट सीरीज खेलें तो अच्छा होगा: युवराज सिंहSocial Media

राज एक्सप्रेस। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट सीरीज देखना चाहते हैं। उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे आपसी मतभेद को लेकर अपने विचार प्रकट किए हैं। उन्होंने कहा कि टीमें एक-दूसरे के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज खेलें तो उनके लिए ज्यादा अच्छा होगा। ऐसा ही पाकिस्तान के ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) का भी मानना है। अफरीदी ने कहा कि अगर दोनों देश आपस में क्रिकेट खेलेंगे तो यह अच्छा होगा। दोनों ही क्रिकेटरों की मानें तो भारत और पाकिस्तान को आपस में द्विपक्षीय सीरीज खेलनी चाहिए।

स्पोर्ट्स 360 से बातचीत के दौरान बताया कि

हमने पाकिस्तान के खिलाफ 2004, 2006 और 2008 में द्विपक्षीय सीरीज खेली थी। फिलहाल देश के बीच ज्यादा क्रिकेट नहीं खेला जा रहा है, लेकिन यह चीजें हमारे हाथ में नहीं हम खेल से लगाव के कारण क्रिकेट खेलते हैं। हमे खुद यह तय नहीं कर सकते कि किस देश के खिलाफ क्रिकेट खेलना है। हालांकि मैं यह कह सकता हूं कि भारत और पाकिस्तान के बीच अधिक क्रिकेट खेला जाना चाहिए, तो अच्छा होगा।

युवराज सिंह, पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी, भारत

भारतीय पूर्व ऑलराउंडर और पाकिस्तान के पूर्व आलराउंडर अफरीदी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। दोनों ही फ्रेंचाइजी T20 क्रिकेट खेलते हैं। शाहिद अफरीदी ने इसे लेकर बयान दिया और कहा कि,-

भारत और पाकिस्तान के बीच अगर सीरीज होती है, तो यह सीरीज ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच होने वाली एशेज सीरीज से भी बड़ी साबित होगी। हम लोगों के खेल के प्रति प्यार के बीच राजनीतिक मुद्दों को ले आते हैं यह गलत है।

शाहिद अफरीदी, पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी, पाकिस्तान

आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान अब सिर्फ आईसीसी के बड़े टूर्नामेंटों में हिस्सा लेते हैं,साल 2013 के बाद से कोई भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं हुई है। दोनों देशों के बीच आखिरी बार 2008 में टेस्ट सीरीज का मुकाबला हुआ था।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co