टॉप-2 में जाने की उम्मीदों को जिन्दा रखने के लिए जीत चाहेंगे जमशेदपुर, हैदराबाद

रिलायंस फाउंडेशन डेवलपमेंट लीग (आरएफडीएल) के छठे दौर के मुकाबलों में शनिवार को यहां जमशेदपुर एफसी का सामना बेंगलुरू एफसी और हैदराबाद एफसी का सामना चेन्नइयन एफसी से होगा।
टॉप-2 में जाने की उम्मीदों को जिन्दा रखने के लिए जीत चाहेंगे जमशेदपुर, हैदराबाद
टॉप-2 में जाने की उम्मीदों को जिन्दा रखने के लिए जीत चाहेंगे जमशेदपुर, हैदराबादSocial Media

पणजी। रिलायंस फाउंडेशन डेवलपमेंट लीग (आरएफडीएल) के छठे दौर के मुकाबलों में शनिवार को यहां जमशेदपुर एफसी का सामना बेंगलुरू एफसी और हैदराबाद एफसी का सामना चेन्नइयन एफसी से होगा। चेन्नइयन फिसड्डी है जबकि बेंगलुरू का टॉप-2 में रहना तय है लेकिन बाकी बचे एक स्थान के लिए जमशेदपुर और हैदराबाद के बीच रेस है, और इसी कारण दोनों टीमें अपने अगले मैच को करो या मरो के रूप में लेंगी।

एफसी गोवा ने केरला ब्लास्टर्स पर जीत के साथ आठ टीमों की इस लीग में कम से कम चार टीमों के लिए दूसरे स्थान पर पहुंचने की संभावना पैदा कर दी है। इस टूर्नामेंट में अभी दो दौर के मुकाबले बाकी हैं। शीर्ष-2 टीमें इस साल के अंत में यूनाइटेड किंगडम में पहली बार आयोजित होने वाले नेक्स्ट जेन कप में भाग लेंगी।

हैदराबाद, रिलायंस फाउंडेशन यंग चैंप्स (आरएफवाईसी), जमशेदपुर और गोवा सभी सात अंक पर हैं और अब इन सभी टीमों को शीर्ष-2 में स्थान हासिल करने के लिए अपने शेष दो मैच जीतने की जरूरत है। चार टीमों में से किसी के भी ड्रॉ या हार का मतलब यह होगा कि, वे इस दौड़ से बाहर हैं। चेन्नइयन और मुंबई सिटी एफसी पहले ही दौड़ से बाहर हो गए हैं।

शनिवार को नागोआ ग्राउंड में होने वाले पहले मुकाबले में जमशेदपुर को जीत के लिए पूरा दमखम लगाना होगा क्योंकि उसका सामना एक ऐसी टीम से है, जिसने टूर्नामेंट में अब तक कोई गलती नहीं की है और इसी कारण वह पहले ही टाप-2 में स्थान सुरक्षित कर चुकी है। पहले से ही नेक्स्ट जेन कप के लिए एक टिकट हासिल करने वाली ब्लूज ने अपने सभी पांच मैच जीते हैं।

दूसरी ओर, जमशेदपुर ने अपने आखिरी दो मैच गंवाए हैं। शुरुआत इस टीम ने काफी अच्छी की थी, लेकिन अब धीमी पड़ती दिखाई दे रही है। कोच इंद्रनील चक्रवर्ती को अगले मैच से ही पता चल जाएगा कि उनके लड़के आगे जा सकते हैं या नहीं। आठ टीमों की तालिका में रेड माइनर्स पांचवें स्थान पर है।

बेनॉलिम ग्राउंड में शाम को होने वाले मैच में हैदराबाद का सामना चेन्नइयन से होगा। हैदराबाद ने अपने आखिरी मैच में मुंबई पर 5-0 से मनोबल बढ़ाने वाली जीत हासिल की थी और अब लगता है कि वह गति पकड़ चुकी है। हैदराबाद चार टीमों के बीच बेहतर हेड-टू-हेड रिकॉर्ड के कारण तालिका में तीसरे स्थान पर है, और कोच शमील चेम्बकथ को उम्मीद है कि उनके बच्चे चेन्नइयन के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करेंगे।

चेन्नइयन के पांच मैचों में दो अंक हैं और वह अब तक बिना जीत के सातवें स्थान पर है। वे अपने पिछले मुकाबले में बेंगलुरू से हार गए थे लेकिन सुफियान शेख और जॉनसन जोसफ ने चमक दिखाई थी। एक इकाई के तौर पर टीम नाकाम रही थी। अब कोच क्लियोफास एलेक्स के लिए आगे जाने की दौड़ समाप्त हो चुकी है,लेकिन वह चाहेंगे कि उनकी टीम कम से कम अगले दो मैच जीतकर सम्मान के साथ टूर्नामेंट से विदा हो।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com