एशियाई चैंपियन्स ट्रॉफी में जापान को मिला कांस्य
एशियाई चैंपियन्स ट्रॉफी में जापान को मिला कांस्यSocial Media

एशियाई चैंपियन्स ट्रॉफी में जापान को मिला कांस्य

जापान ने एशियाई चैंपियन्स ट्रॉफी के रोमांचकारी कांस्य पदक मुकाबले में शनिवार को कोरिया को 5-3 से हराकर टूर्नामेंट में तीसरा स्थान हासिल किया।

हाइलाइट्स :

  • एशियाई चैंपियन्स ट्रॉफी 2023।

  • जापान ने एशियाई चैंपियन्स ट्रॉफी के मुकाबले में कोरिया को 5-3 से हराकर टूर्नामेंट में तीसरा स्थान हासिल किया।

  • एशियाई चैंपियन्स ट्रॉफी में जापान को मिला कांस्य पदक।

चेन्नई। जापान ने एशियाई चैंपियन्स ट्रॉफी के रोमांचकारी कांस्य पदक मुकाबले में शनिवार को कोरिया को 5-3 से हराकर टूर्नामेंट में तीसरा स्थान हासिल किया। मेयर राधाकृष्णन स्टेडियम पर विजेता टीम के लिये रयोमा ऊका (तीसरा मिनट), रयोसेई केटो (नौंवा मिनट), केंटारो फुकुडा (28वां मिनट), शोटा यमाडा (53वां मिनट) और केन नागायोशी (56वां मिनट) ने गोल किये। कोरिया की ओर से जोंग्ह्यून जान (15वां, 33वां मिनट) ने दो जबकि कियोलोन पार्क (26वां मिनट) ने एक गोल किया, हालांकि वे अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।

जापान ने इस मुकाबले की शुरुआत और अंत दोनों ही कोरिया के डिफेंस की धज्जियां उड़ाकर कीं। ऊका ने मैच के तीसरे ही मिनट में खुद को गेंद के साथ कोरिया के सर्किल में पाया और जापान का पहला गोल किया। छह मिनट बाद केटो ने कोसेई कवाबे और केंटारो फुकुडा के शानदार तालमेल की मदद से जापानी टीम की बढ़त दोगुनी की। कोरियाई टीम भले ही हाफ टाइम के बाद वापसी न कर सकी हो, लेकिन उससे पहले वह जापानी सर्किल में पैठ बनाती नज़र आयी। पहले क्वार्टर के आखिरी मिनट में कोरिया को एक पेनल्टी कॉर्नर मिला, जिसे ड्रैग फ्लिकर जांग ने गोल में बदलकर अपनी टीम का खाता खोला।

दूसरे क्वार्टर में जापान ने लगातार तीन पेनल्टी कॉर्नर अर्जित किये, लेकिन तीनों ही व्यर्थ गये। दूसरी ओर, पार्क ने वू चियून जी की रिवर्स हॉकी स्टिक से निकले शॉट को दिशा दिखाकर कोरिया के लिये स्कोर बराबर कर दिया। पार्क के गोल के एक मिनट बाद ही कोसेई कवाबे ने दाहिनी ओर से कोरियाई अर्द्ध में जगह बनायी और फुकुडा ने गोल जमाकर जापान को 3-2 से आगे कर दिया।

हाफ टाइम के बाद भी दोनों टीमों के बीच तेज़तर्रार हॉकी का सिलसिला जारी रहा। जापान को 31वें मिनट में मिले पेनल्टी कॉर्नर पर जहां नागायोशी गोल नहीं कर सके, वहीं दो मिनट बाद कोरिया के कप्तान जांग ने पेनल्टी को गोल में बदलकर पुनः स्कोर बराबर किया। मैच के 53वें मिनट तक दोनों टीमों के स्कोर बराबर रहे, जिसके बाद यमाडा का गोल जापान की जीत में निर्णायक साबित हुआ। यह गोल भले ही बहुत दर्शनीय नहीं था, लेकिन सर्किल के बीचो बीच कवाबे के पास को रिवर्स स्टिक से खेलकर यमाडा ने जापान को 4-3 की बढ़त दिलाई। कोरियाई डिफेंस तीन मिनट बाद गलती कर बैठा और नागायोशी ने अंततः पेनल्टी स्ट्रोक पर गोल जमाकर जापान की बढ़त 5-3 की। कोरिया ने आखिरी मिनटों में जापानी सर्किल के अंदर कई प्रहार किये लेकिन कोई भी गोलकीपर की परीक्षा लेने के लिये काफी नहीं था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com