जसप्रीत बुमराह बर्थडे
जसप्रीत बुमराह बर्थडेSyed Dabeer Hussain - RE

5 साल की उम्र में सिर से उठा पिता का साया, संघर्षों से भरा रहा है जसप्रीत बुमराह का बचपन

भारतीय टीम के धुआंधार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आज अपना 29वां जन्मदिन मना रहे हैं। क्रिकेटर को उनके फैंस योर्कर किंग के नाम से भी जानते हैं।

राज एक्सप्रेस। भारतीय क्रिकेट टीम के योर्कर किंग कहलाने वाले जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) आज किसी पहचान के मोहताज नहीं रह गए हैं। वे अपनी धुआंधार गेंदबाजी और अपनी योर्कर (Yorker) परफॉरमेंस के लिए काफी नाम कमा चुके हैं। उनकी इसी गेंदबाजी को देखते हुए जसप्रीत बुमराह को फैंस योर्कर किंग (Yorker King) के नाम से भी जानते हैं। जसप्रीत आज अपना 29वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनका जन्म आज ही के दिन यानि 6 दिसंबर 1993 को गुजरात के अहमदाबाद में हुआ था। आज उनके जन्मदिन के मौके पर चलिए जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ खास बातें-

कम उम्र में ही छूटा पिता का हाथ :

जसप्रीत बुमराह के जीवन में संघर्षों की शुरुआत बचपन में ही हो चुकी थी। महज 5 साल की कम उम्र में ही जसप्रीत के पिता का निधन हो गया था। जिसके बाद अपने परिवार की जिम्मेदारी उनकी माँ के कन्धों पर आ गई। जिसके बाद उन्होंने अपनी माँ और बहन का ख्याल रखने के लिए उनकी मदद करना शुरू की।

एक टी-शर्ट से चलता था काम :

पिता के निधन से उनके परिवार की आर्थिक स्थिति भी खराब हो गई थी। उनके पास बचपन में केवल एक ही टी-शर्ट थी जिसे वे रोजाना धोते थे, ताकि अगले दिन उसे फिर से पहन सकें। ऐसे हालातों में भी बुमराह ने सपने देखना नहीं छोड़ा।

क्रिकेटर बनना था सपना :

जसप्रीत बुमराह शुरुआत से ही क्रिकेटर बनना चाहते थे। उनका यह सपना उस समय पूरा हुआ जब उन्हें खेलते देख सिलेक्टर ने देखा और उन्हें आगे खेलने का मौका दिया। वे गुजरात की टीम से खेलते हुए फिर आईपीएल में पहुँच गए। आज वे अपनी दाएं हाथ की गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com