टेस्ट कप्तानी मेरे करियर की एक बड़ी उपलब्धि है : जसप्रीत बुमराह
टेस्ट कप्तानी मेरे करियर की एक बड़ी उपलब्धि है : जसप्रीत बुमराहSocial Media

टेस्ट कप्तानी मेरे करियर की एक बड़ी उपलब्धि है : जसप्रीत बुमराह

भारत के नए टेस्ट कप्तान जसप्रीत बुमराह काफी उत्साहित नजर आए। उन्होंने कहा, यह मेरे लिए एक बड़ी उपलब्धि है, यह एक बड़ा सम्मान है।

बर्मिंघम। भारत के नए टेस्ट कप्तान जसप्रीत बुमराह काफी उत्साहित नजर आए। उन्होंने कहा, यह मेरे लिए एक बड़ी उपलब्धि है, यह एक बड़ा सम्मान है। मेरे लिए टेस्ट मैच खेलना एक सपना था और ऐसा मौका मिलना शायद मेरे करियर की सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक है। मैं बहुत खुश हूं कि मुझे यह मौका दिया गया है।

गुरुवार प्रमुख कोच राहुल द्रविड़ ने रोहित शर्मा के पॉजिटिव पाए जाने के बाद बुमराह को कप्तान नियुक्त किए जाने की सूचना दी। बुमराह ने कहा, हम रोहित (की रिपोर्ट की पुष्टि होने) का इंतजार कर रहे थे। गुरुवार को भी हमने एक टेस्ट किया और वह उसमें पॉजिटिव पाए गए। फिर कोच के साथ मेरी बातचीत हुई जिसके बाद उन्होंने कप्तानी की घोषणा की।

आईसीसी की टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में तीसरे स्थान पर विराजमान बुमराह ने सबसे पहले यह खबर अपने परिवारजनों को सुनाई। जब मुझे इस उपलब्धि के बारे में पता चला तो मैंने अपने परिवार को बताया। मैं खुश हूं और उन्हें मुझ पर गर्व है। मुझे खुद पर गर्व हो रहा है।

दिसंबर 2018 में दक्षिण अफ़्रीका दौरे पर अपना टेस्ट डेब्यू करने के बाद से बुमराह भारतीय टीम की महत्वपूर्ण कड़ी बन चुके हैं। पटौदी ट्रॉफी के पहले चार मैचों में 20.83 की औसत से 18 विकेट लेकर वह भारत की ओर से सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। वह एक साल बाद और अनुभवी हो हैं और श्रीलंका के खिलाफ भारत की पिछली टेस्ट सीरीज में उपकप्तान भी रह चुके हैं। उस समय बुमराह ने कहा था कि वह प्रेरित हैं और भविष्य में भारत का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी से हिचकिचाएंगे नहीं।

अब कप्तान चुने जाने के बाद वह अतिरिक्त जिम्मेदारी के बारे में जानते हैं। उन्होंने कहा, मेरे लिए कुछ बदलेगा नहीं, मुझे अब भी अपना काम करना है। आप अपना काम सही ढंग से करते हुए टीम को एकजुट रख सकते हो। मैं यही करना चाहता हूं। हमारे पास एक अच्छी और अनुभवी टीम है। साथ ही मेरी मदद करने के लिए कई लोग मौजूद हैं। मैं टीम के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देना चाहता हूं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com