IPL 2023 : कंधे की चोट के कारण उनादकट आईपीएल से बाहर
लखनऊ। लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट बाएं कंधे की चोट के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 के आने वाले मैचों से बाहर हो गए हैं। ईएसपीएन क्रिकइंफो की ओर से बुधवार को प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, सुपर जायंट्स ने बीसीसीआई की मेडिकल टीम से सलाह के बाद उनादकट को रिलीज कर दिया है। उल्लेखनीय है कि रविवार को नेट्स में अभ्यास सत्र के दौरान उनादकट नेट को ऊपर रखने वाली रस्सी में पांव फंसने के कारण गिर गए जिससे उनके कंधे में चोट आई थी।
उनादकट के सात जून को होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल से पहले फिट होने की उम्मीद की जा रही है, जहां भारत को ऑस्ट्रेलिया का सामना करना है। रिपोर्ट के मुताबिक, उनादकट डब्ल्यूटीसी फाइनल से पहले फिट होने के लिए मुंबई में अपने कंधे की जांच करवाएंगे, जिसके बाद वह रीहैब प्रक्रिया से गुजरने के लिए बेंगलुरु की राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी रवाना होंगे। गौरतलब है कि सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मैच के दौरान फील्डिंग करते हुए सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल की दाहिनी जांघ की मांसपेशी में भी खिंचाव आ गया था। उनादकट ने आईपीएल के इस सीजन में तीन मैच खेलकर कोई विकेट नहीं लिया है।
लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम : केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन, मार्कस स्टोइनिस, आयुष बडोनी, क्रुणाल पांड्या, प्रेरक मांकड़, जयदेव उनादकट, आवेश खान, रवि बिश्नोई, कृष्णप्पा गौतम, स्वप्निल सिंह, नवीन-उल-हक, यश ठाकुर, डेनियल सैम्स, रोमारियो शेफर्ड, युद्धवीर सिंह चरक, करण शर्मा, मयंक यादव, अमित मिश्रा, मनन वोहरा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।