इंग्लैंड बल्लेबाज ने विश्व कप के बाद IPL को माना सर्वश्रेष्ठ आयोजन

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) का मानना है कि इंडियन प्रीमियर लीग ने इंग्लिश क्रिकेट को काफी उचाई दी है।
इंग्लैंड बल्लेबाज ने विश्व कप के बाद IPL को माना सर्वश्रेष्ठ आयोजन
इंग्लैंड बल्लेबाज ने विश्व कप के बाद IPL को माना सर्वश्रेष्ठ आयोजनAnkit Dubey - RE

राज एक्सप्रेस। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) का मानना है कि इंडियन प्रीमियर लीग ने इंग्लिश क्रिकेट को काफी उचाई दी है। इसके अलावा उन्होंने विश्व कप के बाद भारत में होने वाले आकर्षक आईपीएल T20 आयोजन को सबसे सर्वश्रेष्ठ प्रतियोगिता बताया है।

इंग्लैंड के बल्लेबाज़ जोस बटलर (Jos Buttler) का कहना है कि वह इस साल के आईपीएल चरण का हिस्सा बनने के लिए उत्सुक हैं। कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के चलते आईपीएल अनिश्चितकाल के लिए स्थगित है। जोस बटलर को उम्मीद है कि जल्द से जल्द स्थितियां सामान्य होने के बाद यह आयोजन होगा।

आईपीएल में इन दो टीमों का हिस्सा रहे जोस बटलर

साल 2019 में विश्व कप विजेता बनी इंग्लैंड टीम के सदस्य जोस बटलर (Jos Buttler) आईपीएल (IPL) में दो टीमों का हिस्सा रह चुके हैं। साल 2016-17 में उन्होंने मुंबई इंडियंस की टीम के लिए खेला था, वहीं साल 2018 में उन्होंने राजस्थान रॉयल्स टीम के साथ मौजूदगी दर्ज की थी।

जानकारी के लिए बता दें कि जॉस बटलर बीबीसी पॉडकास्ट 'द दूसरा' में बात कर रहे थे, इस दौरान उन्होंने कहा कि इस बात में कोई शक नहीं है कि आईपीएल ने इंग्लिश क्रिकेट और उससे जुड़े खिलाड़ियों का विकास किया है।

T20 विश्व कप के बाद आईपीएल है सर्वश्रेष्ठ आयोजन

उन्होंने आगे कहा कि मैं आईपीएल में खेलने के लिए उत्सुक हूं, मेरे हिसाब से विश्व कप के बाद आईपीएल (IPL) सर्वश्रेष्ठ आयोजन है। आईपीएल की टीमों में खिलाड़ियों का मिश्रण शानदार होता है। बेंगलुरु की टीम शीर्ष तीन टीमों में शामिल है, जिसमें विराट कोहली, एबी डिविलियर्स और क्रिस गेल है, जिन्हें जसप्रीत बुमराह, डेल स्टेन या लसिथ मलिंगा के खिलाफ देखना शानदार है।

आपको बता दें कि इसी के साथ जोस बटलर (Jos Buttler) ने यह भी माना कि बचपन के दिनों में आप ऐसा ही क्रिकेट खेलना चाहते हो, जहां सभी टीमों के साथ मिलकर एक टीम बनाई जाए और क्रिकेट खेला जाए, यहां भी यही होता है, अलग-अलग जगह से सभी लोग मिलकर क्रिकेट खेलते हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com