बेन स्टोक्स को बल्लेबाजी क्रम में ऊपर लाना चाहते हैं बटलर
बेन स्टोक्स को बल्लेबाजी क्रम में ऊपर लाना चाहते हैं बटलरSocial Media

बेन स्टोक्स को बल्लेबाजी क्रम में ऊपर लाना चाहते हैं जॉस बटलर

इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर ने शनिवार को कहा कि वह बेन स्टोक्स को बल्लेबाजी क्रम में ऊपर देखना चाहते हैं, ताकि उनकी क्षमताओं का सर्वश्रेष्ठ प्रयोग किया जा सके।

पर्थ। इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर ने शनिवार को कहा कि वह बेन स्टोक्स को बल्लेबाजी क्रम में ऊपर देखना चाहते हैं, ताकि उनकी क्षमताओं का सर्वश्रेष्ठ प्रयोग किया जा सके। बटलर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 मैच से पूर्व कहा, बेन स्टोक्स ऐसे व्यक्ति हैं, जिन्हें हम खेल को प्रभावित करने का अधिक से अधिक अवसर देने का प्रयास करना चाहते हैं। कोशिश रहेगी कि उन्हें (बल्लेबाजी क्रम में) जितना हो सके उतना ऊपर रखें और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन सामने लाने के लिये उन्हें उनके अंदाज में खेलने दें।

इंग्लैंड की टेस्ट टीम के कप्तान स्टोक्स ने अपना आखिरी टी20 अंतरराष्ट्रीय मार्च 2021 में भारत के खिलाफ खेला था। आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज उन्हें शीर्ष टूर्नामेंट के लिये आवश्यक अभ्यास प्रदान करेगी। बटलर ने अपने स्वास्थ्य के बारे में कहा, मैं 100 प्रतिशत फिट हूं। पाकिस्तान में रिहैब में अच्छा समय बिताया था। शायद मैं पहले खेल सकता था, लेकिन विश्व कप के इतना करीब होने के कारण यह सही फैसला था।

बटलर पाकिस्तान के खिलाफ सात मैचों की टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड की स्क्वाड में शामिल थे, हालांकि वह एक बार भी एकादश का हिस्सा नहीं रहे। बटलर के टीम में वापस आने के बाद इंग्लैंड के शीर्ष क्रम में भी कुछ बदलाव किये जायेंगे। बटलर जहां अपनी टीम के पहले सलामी बल्लेबाज हैं, वहीं दूसरे सलामी बल्लेबाज के लिए इंग्लैंड के पास फिल साल्ट और एलेक्स हेल्स का विकल्प मौजूद है। दोनों ने पाकिस्तान के खिलाफ टी20 में ओपनिंग करते हुए शानदार प्रदर्शन किया था। बटलर ने कहा, हमारे पास शीर्ष क्रम में बेहतरीन विकल्प हैं। पाकिस्तान में अच्छे प्रदर्शन के बाद दोनों बेहतरीन विकल्प हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com