Kane Williamson फिर बने विश्व के नंबर एक टेस्ट बल्लेबाज
Kane Williamson फिर बने विश्व के नंबर एक टेस्ट बल्लेबाजSocial Media

Kane Williamson फिर बने विश्व के नंबर एक टेस्ट बल्लेबाज

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन पिछले हफ्ते अपनी टीम को आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनिशप (डब्ल्यूटीसी) खिताब जिताने के बाद बुधवार को जारी आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में फिर से नंबर एक स्थान पर पहुंच गए हैं।

राज एक्सप्रेस। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन पिछले हफ्ते अपनी टीम को आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनिशप (डब्ल्यूटीसी) खिताब जिताने के बाद बुधवार को जारी आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में फिर से नंबर एक स्थान पर पहुंच गए हैं। विलियम्सन भारत के खिलाफ लौ स्कोरिंग डब्ल्यूटीसी फाइनल में 49 और 52 रन की पारी की बदौलत 13 रेटिंग अंकों के फायदे के साथ ओवरऑल 900 रेटिंग अंकों के साथ नंबर एक पर पहुंच गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के स्टीवन स्मिथ 891 रेटिंग अंकों के साथ पर अब दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं। विलियम्सन ने इससे पहले नवंबर 2015 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के दौरान नंबर एक स्थान हासिल किया था।

कप्तान विलियम्सन के अलावा न्यूजीलैंड के कई खिलाड़ियों को रैंकिंग में फायदा हुआ है, जिसमें अनुभवी रॉस टेलर, ट्रेंट बोल्ट, डेवोन कॉनवे और काइल जैमिसन शामिल हैं। दूसरी पारी में नाबाद 47 रन बनाने और विलियम्सन के साथ 96 रन की मैच विजयी साझेदारी की बदौलत टेलर को तीन स्थानों का फायदा हुआ है और वह 14वें स्थान पर आ गए हैं, जबकि पहली पारी में अर्ध शतक जड़ने वाले कॉनवे 18 स्थानों की छलांग के साथ 42वें नंबर पर पहुंच गए हैं। वहीं जैमिसन और बोल्ट को गेंदबाजी रैंकिंग में फायदा हुआ है। डब्ल्यूटीसी फाइनल में सात विकेट लेने वाले जैमिसन अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ 13वें, जबकि बोल्ट दो स्थानों की छलांग के साथ 11वें स्थान पर आ गए हैं।

भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे बल्लेबाजी रैंकिंग में तीन स्थानों के फायदे के साथ 13वें स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं रवींद्र जडेजा ऑल राउंडर रैंकिंग में पहले स्थान से खिसक कर दूसरे पर आ गए हैं। टी-20 रैंकिंग में वेस्ट इंडीज के ओपनर एवीन लुईस को तीन स्थानों का फायदा हुआ है और वह 13वें से 10वें स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि लेफ्ट आर्म स्पिनर फैबियन एलेन 23 स्थानों की छलांग के साथ गेंदबाजी रैंकिंग में 20वें पायदान पर आ गए हैं। दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक बल्लेबाजी रैंकिंग में 22वें, रीजा हेंड्रिक्स 24वें और कप्तान टेंबा बावुमा 24 स्थानों की छलांग के साथ 64वें नंबर पर पहुंच गए हैं।

उधर इंग्लैंड की श्रीलंका पर तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 3-0 से प्रभावी जीत की बदौलत इंग्लैंड के कई खिलाड़ी रैंकिंग में ऊपर की ओर बढ़े हैंं। गेंदबाज रैंकिंग में क्रिस जॉर्डन पांच स्थानों के फायदे के साथ 11वें, मार्क वुड 11 स्थानों के फायदे के साथ 14वें, सैम करेन 62 स्थानों के फायदे के साथ 39वें और डेविड विली 23 स्थानों की छलांग के साथ 51वें नंबर पर पहुंच गए हैं। इस बीच श्रीलंका के वनिन्दु हसरंगा पांच स्थानों की छलांग के साथ पांचवें और दुश्मंता चमीरा 41 पायदान ऊपर बढ़ कर 43वें नंबर पर पहुंच गए हैं।

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com