जानें KPL स्पॉट फिक्सिंग में किन आरोपों में कब क्या हुआ?

“अब तक केपीएल मैच फिक्सिंग मामले में हुई जांच, पूछताछ के बाद गुरूवार तक सात लोग अरेस्ट किए जा चुके हैं। इनमें से चार खिलाड़ी हैं।”
Karnataka Premier League Fixing Scandal
Karnataka Premier League Fixing Scandal Kavita Singh Rathore -RE

हाइलाइट्स :

  • भारतीय डॉमेस्टिक क्रिकेट की साख को लगा बट्टा

  • KPL मैच फिक्सिंग मामले से इंडियन क्रिकेट फिर शर्मसार

  • घरेलू क्रिकेट में जमीन तक गहरी हैं इंटरनेशनल क्रिकेट फिक्सिंग की जड़ें!

राज एक्सप्रेस। सेंट्रल क्राइम ब्रांच बेंगलुरू ने कर्नाटक के क्रिकेटर चिदंबरम मुरलीधरन (CM) गौतम और अबरार काज़ी को कर्नाटका प्रीमियर लीग (KPL) मैच फिक्सिंग स्कैंडल में लिप्त होने के आरोपों के कारण गिरफ्तार किया है। समाचार एजेंसी ANI की इस खबर के बाद भारत में मैच फिक्सिंग की गहरी जड़ों पर फिर सवाल उठ रहे हैं क्योंकि, इस मामले में अब तक कोच-खिलाड़ियों को मिलाकर सात लोग अरेस्ट हो चुके हैं।

गौतम और काज़ी दोनों ही बेल्लारी टस्कर्स की ओर से खेलते हैं। इन दोनों को घरेलू सत्र में गोवा और मिज़ोरम टीम में शिफ्ट किया गया था। दोनों क्रिकेटर्स को आगामी शुक्रवार से शुरू होने वाले सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट के लिए स्कवॉड में शामिल किया गया था।

ये था आरोप :

आरोप है कि, दोनों को KPL फाईनल में हुबली के खिलाफ धीमी बल्लेबाजी करने के लिए 20 लाख रुपए मिले। ये भी आरोप है कि बेंगलुरू के खिलाफ मैच में भी इनकी फिक्सिंग में लिप्तता उजागर हुई। अधिकृत सूत्रों के मुताबिक ये तो अभी शुरूआत मात्र है आगे जांच में और भी खिलाड़ियों-अधिकारियों की गिरफ्तारियां हो सकती हैं।

अब तक इतना :

भारत के पूर्व A श्रेणी के क्रिकेटर गौतम इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, मुंबई इंडियंस और दिल्ली डेयरडेविल्स का हिस्सा बन चुके हैं। गौतम ने 94 प्रथम श्रेणी क्रिकेट मैचों में 4716 रन 10 शतकों और 24 अर्धशतकों के सहारे जोड़े हैं। सत्र 2013-14 and 2014-15 में कर्नाटका की जीत में वे टीम का अहम हिस्सा रहे।

काज़ी ने अंतिम सत्र नगालैंड की ओर से खेला। स्पोर्ट्स स्टार की खबरों के मुताबिक इसके पहले तक काज़ी मिज़ोरम टीम का हिस्सा रहे। इन दोनों की गिरफ्तारी शिवमोगा लॉयंस के निशांत सिंह शेखावत के अरेस्ट होने के बाद हुई है। शेखावत को इस सप्ताह की शुरुआत में गिरफ्तार किया गया था।

बुकीज़ कनेक्शन :

शेखावत को बुकीज़ को अन्य साथी खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ से मिलवाने में मदद करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। सूत्रों के मुताबिक अब तक की जांच में पता चला है कि बुकीज़ ने शेखावत की मदद से कुछ खिलाड़ियों से मैच को फिक्स करने के मामले में संपर्क साधा था।

सिलसिला यहां से शुरू :

रिपोर्ट्स के मुताबिक पहली गिरफ्तारी बेलगावी पैंथर्स के मालिक अली असफाक थारा के रूप में हुई थी जबकि दूसरा गिरफ्तार किया गया व्यक्ति ड्रमर भावेश बाफना था जिसे एक क्रिकेटर ने कथित मैच फिक्सिंग के लिए संपर्क करने के कारण धकिया दिया था।

क्रिकेट खिलाड़ियों की गिरफ्तारी का सिलसिला बेंगलुरु ब्लास्टर्स टीम के बॉलिंग कोच वीनू प्रसाद और बल्लेबाज एम विश्वनाथन की धोखाधड़ी और साजिश रचने के आरोपों में हुई गिरफ्तारियों के बाद शुरू हुआ।

इंटरनेशनल लिंक :

सितंबर में कर्नाटका प्रीमियर लीग में बेलगावी पैंथर्स के ऑनर असफाक अली थारा को गिरफ्तार किया गया था। थारा को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट सट्टेबाजी कांड में कनेक्शन के आरोपों के चलते गिरफ्तार किया गया था।

कप्तान पर ये आरोप :

गौरतलब है कि फॉर्मर कर्नाटका रणजी प्लेयर्स सीएम गौतम और अबरार काज़ी को इस साल खेले गए कर्नाटका प्रीमियर लीग (KPL) फाइनल में स्पॉट फिक्सिंग चार्जेस के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। गौतम जहां बेल्लारी टस्कर्स के कप्तान हैं वहीं काज़ी भी इसी टीम से खेलते हैं।

आरोप है कि दोनों ने दोनों ने कछुआ गति से बल्लेबाजी करने के लिए कथित रूप से 20 लाख रुपए स्वीकार किए। हुबली टाइगर्स के खिलाफ यह मैच टस्कर्स ने आठ रनों से गंवा दिया। दोनों खिलाड़ियों पर बेंगलुरू ब्लास्टर्स के खिलाफ खेले गए मैच में भी फिक्सिंग के आरोप लगे हैं।

अब तक इतने :

अब तक हुई फिक्सिंग जांच, पूछताछ के बाद गुरूवार तक केपीएल फिक्सिंग के मामले में सात लोग अरेस्ट किए जा चुके हैं। इनमें से चार खिलाड़ी हैं। सीसीबी की ताबड़तोड़ कार्रवाई से स्पष्ट संकेत मिल रहे हैं कि अभी केपीएल फिक्सिंग कांड में और भी राज उजागर होने के साथ ही कई और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।

"CCB ने KPL स्पॉट फिक्सिंग स्कैंडल मामले में बेल्लारी टीम कप्तान CM गौतम और अबरार काज़ी को गिरफ्तार किया है। उन्होंने KPL 2019 में हुबली और बेल्लारी के बीच हुए फाइनल में स्पॉट फिक्सिंग की। इनको धीमी बल्लेबाजी के लिए 20 लाख रुपए मिले, इन्होंने बैंगलोर के खिलाफ एक और मैच फिक्स किया। आगामी जांच में और गिरफ्तारियां हो सकती हैँ।"

संदीप पाटिल, पुलिस ज्वॉइंट कमिश्नर (क्राइम)

हाई प्रोफाइल नेम :

गौतम की गिरफ्तारी से KPL फिक्सिंग स्कैंडल में दूसरा बड़ा नाम भी दर्ज हो गया। इसके पहले तक गिरफ्तार किए गए लोगों में बड़ा नाम अली असफाक थारा था जो बेलगावी पैंथर्स के मालिक थे। कार्रवाई से फ्रैंचाइसी निलंबित हो गई थी।

गौतम एक नज़र :

इस सत्र से गोवा के लिए खेलने से पहले तक विकेट कीपर बल्लेबाज गौतम ने नौ सालों तक होम टीम के लिए क्रिकेट खेला। गौतम आज की तारीख में कर्नाटका क्रिकेट में बड़ा नाम बन चुके हैं जो कि कर्नाटका टीम का प्रमुख चेहरा भी रहे। जिसने डॉमेस्टिक क्रिकेट में लगातार सफलताएं अर्जित की।

विनय कुमार का विकल्प :

गौतम को कप्तान विनय कुमार की विकल्प के तौर पर 2013 में तीन मैचों में शामिल किया गया था, जो कि उस समय रॉबिन उथप्पा, केएल राहुल, मयंक अग्रवाल और मनीष पांडेय जैसे सितारों वाली टीम के कप्तान थे। गौतम ने इंडिया A और रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर, मुंबई इंडियंस और दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए आईपीएल में परफॉर्म किया।

कप्तानी पर संशय :

गौतम का नाम शुक्रवार से शुरू होने वाली सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए कप्तान के तौर पर शामिल किया गया था। फिलहाल अभी तय नहीं हो पाया है कि अब वो टीम से जुड़ पाएंगे या नहीं।

काज़ी का हुनर :

बॉलिंग ऑलराउंडर काज़ी ने कुछ मौकों पर गौतम के अंडर में मैच खेले हैं। कर्नाटका के लिए खेलने के बाद पिछले साल नगालैंड टीम से जुड़े और 150 प्लस स्कोर करने से मध्य क्रम के बल्लेबाज के रूप में खासे चर्चित हुए। इस सत्र की शुरूआत में मिजोरम के लिए ट्रांसफर किए गए।

शेखावत पांचवा विकेट :

मैच स्कैंडल मामले में हुई गिरफ्तारियों में शिवमोगा लॉयंस के निशांत सिंह शेखावत पांचवे व्यक्ति हैं। पहली गिरफ्तारी बेलगावी पैंथर्स के मालिक अली असफाक थारा के रूप में हुई थी जबकि दूसरा गिरफ्तार किया गया व्यक्ति ड्रमर भावेश बाफना था।

ड्रमर भावेश ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के होम गैम्स में एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में ड्रम के साथ ढोल भी बजाए थे। तभी से बीसीसीआई की एंटी करप्शन यूनिट उस पर नज़र लगाए हुई थी। अब तक हुई सात गिरफ्तारियों और आगे भी और जताई जा रही गिरफ्तारियों की संभावनाओं से कहना गलत नहीं होगा कि फिक्सिंग स्कैंडल के ढोल से और भी कई पोल खुल सकती हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com