पडिकल के नाबाद शतक से कर्नाटक की बड़ी जीत

सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिकल (126) के नाबाद शतक की बदौलत कर्नाटक ने विजय हजारे ट्रॉफी के एलीट ग्रुप सी के मुकाबले में शुक्रवार को केरल को नौ विकेट से हरा कर बड़ी जीत दर्ज की।
पडिकल के नाबाद शतक से कर्नाटक की बड़ी जीत
पडिकल के नाबाद शतक से कर्नाटक की बड़ी जीतSocial Media

राज एक्सप्रेस। सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिकल (126) के नाबाद शतक की बदौलत कर्नाटक ने विजय हजारे ट्रॉफी के एलीट ग्रुप सी के मुकाबले में शुक्रवार को केरल को नौ विकेट से हरा कर बड़ी जीत दर्ज की। मध्यक्रम के बल्लेबाजों वत्सल गोविन्द (95), सचिन बेबी (54) और अजहरुद्दीन (59 नाबाद) की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत केरल ने 50 ओवर में आठ विकेट पर 277 रन बनाए। जवाब में पाडिकल ने नाबाद 126 रनों की पारी खेली और कर्णाटक ने 45.1 ओवर में 279 रन बना कर नौ विकेट से बड़ी जीत हासिल कर ली।

जीत में कप्तान रविकुमार समर्थ की 62 और कृष्णमूर्ति सिद्धार्थ की नाबाद 86 रन की पारी भी अहम रही। कर्नाटक की ओर से मध्यम तेज गेंदबाज अभिमन्यु मिथुन ने शानदार गेंदबाजी की। पाडिकल ने अपनी पारी में 13 चौके और दो छक्के लगाए, जबकि कृष्णमूर्ति ने पांच चौके और तीन छक्के जड़े। मिथुन ने 10 ओवर में 55 रन देकर पांच विकेट चटकाए। तीसरी जीत के साथ कर्नाटक 12 अंकों के साथ अपने ग्रुप की तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया है, जबकि शीर्ष पर बैठा केरल हार के साथ तीसरे स्थान पर खिसक गया है।

शानदार गेंदबाजी की बदौलत गुजरात की लगातार चौथी जीत :

शानदारी गेंदबाजी की बदौलत गुजरात ने एलीट ग्रुप ए मैच में हैदराबाद को 12 रन से हरा कर अपनी लगातार चौथी जीत दर्ज की। मध्यक्रम के बल्लेबाज हेत पटेल (67) और करन पटेल (78) की अर्धशतकीय पारी की बदौलत गुजरात ने 50 ओवर में 222 रन बनाए। कम रनों के लक्ष्य को डिफेंड करने उतरे गुजरात के गेंदबाजों ने सटीक और कसी हुई गेंदबाजी कर हैदराबाद को 48 ओवर में 210 रन पर आलआउट कर दिया। हैदरबाद की तरफ से कप्तान तन्मय अग्रवाल (54) और बवांका संदीप (54) ने अर्धशतक बनाया। इस जीत के साथ गुजरात अंक तालिका में शीर्ष पर बरकरार है, जबकि हैदराबाद दूसरी हार के साथ तीसरे स्थान पर आ गया है।

रजत पाटीदार के आतिशी शतक से मध्य प्रदेश को चार अंक :

शीर्ष क्रम के बल्लेबाज रजत पाटीदार (102) के आतिशी शतक की बदौलत मध्य प्रदेश ने आंध्र प्रदेश पर एलीट ग्रुप बी मैच में 98 रन सेहराकर एकतरफा जीत दर्ज के साथ महत्वपूर्ण चार अंक प्राप्त किए। पाटीदार के शतक से मध्य प्रदेश ने 50 ओवर में आठ विकेट पर 316 रन बनाए। जवाब में आंध्र प्रदेश की टीम 42.3 ओवर में 218 रन पर ऑलआउट हो गई। पाटीदार ने आठ चौकों और पांच छक्कों की मदद से 61 गेंदों पर 102 रनों की आतिशी पारी खेली। शुभम शर्मा ने 78 रन की पारी खेल उनका साथ दिया। दोनों के बीच 100 से भी ज्यादा रन की साझेदारी हुई।

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com