विश्व कप के लिए फिनिशर की भूमिका कार्तिक के लिए लगभग तय
विश्व कप के लिए फिनिशर की भूमिका कार्तिक के लिए लगभग तयSocial Media

विश्व कप के लिए फिनिशर की भूमिका कार्तिक के लिए लगभग तय

दिनेश कार्तिक के आलावा फिनिशर की भूमिका में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप में भारतीय दल में उनके अलावा किसी ओर का नाम नहीं दिखता।

टारौबा। पहले टी20 मैच में जेसन होल्डर और उनके साथी गेंद से गति निकालते हुए भारतीय बल्लेबाज के पाले से बाहर की दिशा में गेंदबाजी कर रहे थे। इससे वेस्टइंडीज को फायदा मिल रहा था और ब्रायन लारा स्टेडियम में उपस्थित दर्शक भी पूरी तरह से उनका साथ निभा रहे थे। वेस्टइंडीज की पार्टी को किरकिरा किया दिनेश कार्तिक ने, जिनके 19 गेंदों पर नाबाद 41 के बदौलत भारत छह विकेट पर 190 रन तक पहुंचा। एक दोहरे उछाल वाली सतह पर कार्तिक इकलौते भारतीय बल्लेबाज बनें जिनका स्ट्राइक रेट 150 से अधिक का था।

आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) और फिर घरेलू सीरीज में भारत के लिए दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध अपनी फिनिशिंग कौशल को दर्शाने के बाद कार्तिक ने यह वेस्टइंडीज में कर दिखाया और अब इस भूमिका के लिए ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप में भारतीय दल में उनके सिवाय किसी का नाम नहीं दिखता। आईपीएल 2022 की शुरुआत से डेथ ओवरों (17-20) में कार्तिक का स्ट्राइक रेट है 210.91 और इस आंकड़े में विश्व भर में केवल टिम डेविड (226.72) और जेम्स नीशम (220.45) उनसे आगे हैं। कहा जा सकता है कि इस रोल के लिए कार्तिक ने अपनी गेम पर काफी परिश्रम की है लेकिन शुक्रवार के मुक़ाबले में परिस्थितियां भी उनके लिए अनुकूल नहीं थीं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com