KKR vs MI: कार्तिक पर भारी पड़ी रोहित की कप्तानी पारी, 49 रनों से हराया

कप्तानी में कार्तिक मात खा गए उन्होंने मॉर्गन और रसेल के मुकाबले राणा और खुद को वरीयता दी इससे दोनों बल्लेबाज मैच जिताऊ प्रदर्शन नहीं कर पाए
कप्तानी पारी के दौरान मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा।
कप्तानी पारी के दौरान मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा।- Social Media

हाइलाइट्स –

  • KKR ने चुनी गेंदबाजी

  • रोहित ने खेली कप्तानी पारी

  • कप्तानी में मात खा गए कार्तिक

राज एक्सप्रेस। यूएई में आयोजित इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल-IPL) में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 49 रनों की शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। रोहित शर्मा की कप्तानी पारी के कारण मुंबई इंडियंस (MI) ने शानदार जीत दर्ज की।

मुंबई का पहला विकेट –

ओपनिंग करने मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा और विकेट कीपर उतरे। क्विंटन डी कॉक (wk) ने KKR की गेंदबाजी की शुरुआत करने वाले संदीप वारियर की पहली गेंद का सामना किया। पहले ओवर में रोहित के जोरदार सिक्सर और एक वाइड के सहारे कुल 8 रन बने।

दूसरे ओवर में शिवम मावी की दूसरी गेंद पर डी कॉक का कैच निखिल नाइक ने लपक लिया। डी कॉक ने तीन गेंदों का सामना किया और मात्र एक रन ही जोड़ पाए। उनका विकेट टीम के कुल योग 8 रन पर गिरा। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए सूर्यकुमार यादव ने ताबड़तोड़ अंदाज में कप्तान शर्मा का साथ दिया।

शर्मा-यादव की साझेदारी -

छह ओवर की समाप्ति पर एमआई (MI) का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 59 रन था। इस समय रोहित शर्मा 27(20) और यादव 29(13) पर खेल रहे थे। कप्तान शर्मा सिक्सर से नीचे बात नहीं कर रहे थे जबकि यादव को बाउंड्री रास आ रही थी। सातवें ओवर तक मुंबई इंडियंस का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 72 रन था।

MI के 100 रन –

मुंबई इंडियंस के सौ रन बारहवें ओवर की पहली गेंद पर पूरे हुए। इस ओवर में कप्तान रोहित शर्मा ने भी अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। मुंबई इंडियंस टीम के 150 रन 17वें ओवर में पूरे हुए।

दस ओवर के बाद -

मुंबई इंडियंस ने दस ओवर पूरे होने के बाद 1 विकेट के नुकसान पर 94 रन बना लिए थे। कप्तान शर्मा 32 गेंदों पर 45 रन जबकि यादव 26 गेंदों पर 45 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए थे।

दूसरा विकेट –

एमआई का दूसरा विकेट सूर्यकुमार यादव का गिरा। यादव को नरेन और मॉर्गन की जोड़ी ने मिलकर रन आउट किया। यादव मात्र तीन रनों से अपना अर्धशतक पूरा करने से चूक गए।

कुल चार चौकों और एक सिक्सर के सहारे यादव ने 28 गेंदों पर 47 रनों की प्रभावी पारी खेली। यादव का विकेट 10.5 ओवर में 99 रनों के कुल योग पर गिरा। इसके बाद बल्लेबाजी करने सौरभ तिवारी उतरे।

KKR ने संभाली स्थिति –

मुंबई इंडियंस ने 12 ओवरों तक दो विकेट के नुकसान पर 105 रन जोड़ लिए थे। खास बात यह रही कि शुरुआत में महंगे साबित हुए केकेआर के गेंदबाजों ने इस समय पिछले चार ओवरों में मात्र 22 रन दिये और मैच में वापसी की।

हार्दिक पांड्या या कीरेन पोलार्ड के बजाए सौरभ तिवारी को बल्लेबाजी में वरीयता देने से प्रशंसक अचंभित थे क्योंकि तिवारी इक्का दुक्का रन से काम चला रहे थे।

तीसरा विकेट –

16वें ओवर की पहली गेंद पर तिवारी को नरेन ने आउट कर दिया। कमिंस ने तिवारी का कैच पकड़ा। सौरभ तिवारी ने एक सिक्स एक चौके के सहारे 13 गेंदों पर 21 रन जोड़े। तिवारी के विकेट के बाद टीम का स्कोर 147 रन पर तीन विकेट हो गया।

चौथा विकेट -

कप्तान रोहित शर्मा से क्रिकेट फैंस को शतक की आस थी लेकिन रन गति बढ़ाने के अतिरिक्त भार के कारण वे शिवम मावी की गेंद पर कमिंस को कैच थमा बैठे।

कप्तान शर्मा ने 54 गेंदों पर छह छक्कों और तीन चौकों के सहारे 80 रनों की तेज पारी खेली। शर्मा के आउट होने से मुंबई इंडियंस का स्कोर 17.5 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 177 रन हो गया।

एक पांड्या गया, दूसरा पांड्या आया -

तिवारी के मैदान छोड़ने के बाद हार्दिक पांड्या बल्लेबाजी करने उतरे। पर यह क्या नरेन की चार गेंद खेलने के बाद भी पांड्या अपना खाता नहीं खोल पाए। इसके बाद अगले ओवर में उन्होंने कमिंस की गेंद पर पहला रन बनाया।

उन्होंने एक तरह खुद ही अपने पैरों पर कुल्हाणी मार ली। दरअसल हार्दिक 13 गेंदों पर 18 रन बनाकर पांचवे विकेट के रूप में रसेल की गेंद पर हिट विकेट आउट हुए।

छोटे पांड्या के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे बड़े भाई क्रुणाल पांड्या भी अंतिम ओवर्स की अहम 3 गेंदों पर मात्र एक रन बना पाए और नाबाद रहे। कीरोन पोलार्ड भी 7 गेंदों पर 13 रन बनाकर नॉट आउट लौटे।

मुंबई इंडियंस ने अपने कोटे के 20 ओवर्स में 5 विकेट खोकर 195 रन बनाए। यदि अतिरिक्त रनों को कम कर दिया जाए तो मुंबई के बल्लेबाजों ने मात्र 181 रन ही बनाए।

कुल 6 गेंदबाज –

कोलकाता नाइट राइडर्स ने गेंदबाजी के दौरान अपने छह गेंदबाजों को आजमाया। इनमें कमिंस सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए। कमिंस ने 16.3 की इकोनॉमी से 3 ओवर्स में 4 वाइड गेंदों के साथ 49 रन दिये।

KKR के सबसे किफायती गेंदबाज सुनील नरेन रहे उन्होंने कुल 4 ओवर्स में 22 रन देकर एक विकेट लिया। शिवम मावी ने भी 4 ओवरों में से एक ओवर मेडन रखते हुए 32 रन देकर दो विकेट झटके। वारियर-मावी ने तीन जबकि कमिंस ने 4 गेंद वाइड फेंकी। कुलदीप यादव ने एक नो बॉल और एक वाइड गेंद डाली।

अतिरिक्त रन – कोलकाता के गेंदबाजों ने गेंदबाजी के दौरान कुल 14 अतिरिक्त रन दिये। इसमें 11 रन वाइड, 1 रन नो बॉल और 2 रन लेग बाय के कारण मुंबई इंडियंस के स्कोर में जुड़े।

कोलकाता को शुरुआती झटके-

लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स को पहले पांच ओवर में ही तगड़े झटके लगे। सलामी बल्लेबाज शुभम गिल को बोल्ट ने 2.4 ओवर्स में पोलार्ड के हाथों कैच आउट करा दिया। गिल 11 गेंदों पर 7 रन ही बना सके। टीम का पहला विकेट 14 रनों के कुल योग पर गिरा।

इसके बाद दूसरे ओपनर बैट्समैन सुनील नरेन भी 10 गेंदों पर 9 रन बनाकर जेम्स पैटिनसन की गेंद पर (wk) डी कॉक को कैच थमा बैठे। नरेन के विकेट के साथ ही KKR का स्कोर 4.5 ओवर्स में 25 रन पर 2 विकेट हो गया।

कप्तान तीसरा और राणा चौथा –

तीसरा विकेट कप्तान दिनेश कार्तिक का गिरा। टीम के कुल योग 71 रनों पर राहुल चाहर की गेंद पर पगबाधा होने के पहले 5 चौकों की मदद से कार्तिक ने 30 रन बनाए।

एक छक्का और 2 चौके मारकर 18 गेंदों पर 24 रन बनाकर नितीश राणा भी 24 रन बनाकर पोलार्ड की गेंद पर हार्दिक पांड्या को कैच थमाकर 77 रनों के कुल योग पर पवेलियन लौट गए।

आयाराम-गयाराम -

इसके बाद केकेआर के बल्लेबाज आयाराम-गयाराम की तर्ज पर पवेलियन से निकलते-लौटते नजर आए। आंद्रे रसेल ने 11 गेंदों पर इतने ही रन बनाए टीम का योग जब पूरे 100 रन था तब वे पांचवे विकेट के रूप में बुमराह की गेंद पर बोल्ड हो गए।

एक रन बाद इयोन मॉर्गन 20 गेंदों पर 16 रन बनाकर मुंबई इंडियंस का छठवां शिकार बने। मॉर्गन को बुमराह ने विकेट कीपर डी कॉक के हाथों कैच कराया।

टीम के खाते में अभी दो रन ही जुड़े थे कि निखिल नाइक भी मात्र एक रन बनाकर हार्दिक पांड्या को कैच दे बैठे। नाइक को बोल्ट ने आउट किया।

उम्मीद समाप्त -

पैट कमिंस ने जरूर 4 छक्कों और एक बाउंड्री के सहारे 12 गेंदों पर ताबड़तोड़ अंदाज में 33 रन जोड़े लेकिन जेम्स पैटिनसन की गेंद पर उनका भी कैच हार्दिक पांड्या ने लपका।

कमिंस का विकेट गिरने से केकेआर के जीतने की आशाएं समाप्त हो चुकी थीं क्योंकि इस समय 18.2 ओवर्स में टीम ने 141 रनों पर अपने प्रमुख बल्लेबाज खो दिये थे।

कुल 10 गेंदों पर 9 रन बनाने वाले शिवम मावी को नौंवे विकेट के तौर पर राहुल चाहर की गेंद पर विकेट कीपर डी कॉक ने स्टंपिंग कर पवेलियन की राह दिखा दी।

पारी के बीसवें ओवर की आखिरी गेंद तक केकेआर 9 विकेट खोकर 146 रन ही बना पाई और मुंबई ने मैच 49 रनों के बड़े अंतर से अपने नाम कर लिया।

अतिरिक्त रन -

एक्ट्रा रनों की बात करें तो इस मामले में भी मुंबई इंडियंस ने कोलकाता टीम को मात दी। मुंबई इंडियंस ने 2 लेग बाय, 3 वाइड को मिलाकर मात्र 5 अतिरिक्त रन दिये।

महंगा और किफायती गेंदबाज -

मुंबई की ओर से बॉलिंग करने वाले छह गेंदबाजों में क्रुनाल पांड्या एक ओवर में 10 रन सबसे महंगे साबित हुए। पैटिनसन ने 4 ओवर में 25 रन देकर 2 विकेट झटके और सबसे किफायती गेंदबाज साबित हुए।

बोल्ट ने चार में से एक ओवर मैडन रखते हुए 30 रन देकर 2 विकेट लिए। बुमराह ने इतने ही ओवरों में 2 विकेट लेकर 32 रन दिये। चाहर के खाते में दो जबकि पोलार्ड के खाते में एक विकेट आया। मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा 80 रनों की पारी के कारण प्लेयर ऑफ द मैच रहे।

कोलकाता नाइट राइडर्स टीम

प्लेइंग - सुनील नरेन, शुभमन गिल, नितीश राणा, इयोन मॉर्गन, आंद्रे रसेल, दिनेश कार्तिक (c & wk), निखिल नाइक, पैट कमिंस, कुलदीप यादव, संदीप वारियर, शिवम मावी।

बेंच - कमलेश नागरकोटी, प्रिसिध कृष्णा, राहुल त्रिपाठी, सिद्धेश लाड, क्रिस ग्रीन, लॉकी फर्ग्यूसन, रिंकू सिंह, अली खान, टॉम बैंटन, वरुण चक्रवर्ती, मणिमारन सिद्धार्थ।

मुंबई इंडियंस की टीम

प्लेइंग - रोहित शर्मा (c), क्विंटन डी कॉक (wk), सूर्यकुमार यादव, सौरभ तिवारी, कीरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, क्रुनाल पांड्या, राहुल चाहर, जेम्स पैटिनसन, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह।

बेंच - क्रिस लिन, आदित्य तारे, धवल कुलकर्णी, मिशेल मैक्लेनघन (Mitchell McClenaghan), नाथन कूल्टर नाइल, जयंत यादव, इशान किशन, अनमोलप्रीत सिंह, अनुकूल रॉय, मोहसिन खान, शेरफेन रदरफोर्ड, दिग्विजय देशमुख, प्रिंस बलवंत राय।

मात खा गए कार्तिक -

कप्तानी में कार्तिक मात खा गए उन्होंने मॉर्गन और रसेल के मुकाबले राणा और खुद को वरीयता दी इससे दोनों बल्लेबाज मैच जिताऊ प्रदर्शन नहीं कर पाए।

डिस्क्लेमर – ऑनलाइन स्कोर बोर्ड पर आधारित है। इसमें शीर्षक-उप शीर्षक और संबंधित अतिरिक्त प्रचलित जानकारी जोड़ी गई हैं। इस आर्टिकल में प्रकाशित तथ्यों की जिम्मेदारी राज एक्सप्रेस की नहीं होगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co