HBD: डेब्यू में शतक लगाकर किया था कमाल, अब टीम में है बड़ी भूमिका

भारत से खेलते हुए कई बड़े मैचों में भारत को विजेता बनाया है, फिलहाल भारतीय टीम का एक अहम हिस्सा बन चुका यह बल्लेबाज...
Happy Birthday KL Rahul
Happy Birthday KL RahulSocial Media

राज एक्सप्रेस। भारतीय क्रिकेट टीम के ताबड़तोड़ बल्लेबाजों में शुमार केएल राहुल (KL Rahul) आज अपना 28वां जन्मदिन मना रहे हैं। उन्होंने भारत से खेलते हुए कई बड़े मैचों में भारत को विजेता बनाया है। फिलहाल भारतीय टीम का एक अहम हिस्सा बन चुके केएल राहुल ने विकेटकीपिंग में भी अपना जलवा बिखेर कर दोहरी भूमिका अदा करना शुरू कर दी है। अपने अंतरराष्ट्रीय कैरियर की शुरुआत में ही राहुल ने धाक जमा ली थी। कर्नाटक के इस बेहतरीन बल्लेबाज का जन्म 18 अप्रैल 1992 को बेंगलुरु में हुआ था। जानें उनके जन्मदिन पर उनके कैरियर के कुछ खास यादगार लम्हे।

2014 में टेस्ट डेब्यू किया

केएल राहुल ने साल 2014 में टेस्ट डेब्यू किया था, उन्होंने 36 टेस्ट मैच खेलते हुए 11 शतक और 4 शतक लगाए हैं, जिसमें उनका औसत 34.58 का है। वह टेस्ट क्रिकेट में अब तक 2006 रन बना चुके हैं। केएल राहुल की खासियत यह रही कि उन्होंने अपने टेस्ट कैरियर में विदेशी धरती पर ताबड़तोड़ तीन शतक जड़ दिए थे, अपने पहले 6 टेस्ट मैचों में ही उन्होंने सिडनी, कोलंबो और किंग्सटन में शतक बनाए थे।

केएल राहुल 36 टेस्टों के अलावा 32 वनडे और 42 T20 में भी भारतीय टीम के लिए कमाल का प्रदर्शन कर चुके हैं।

साल 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई बड़ी टेस्ट सीरीज और उसके बाद हुई अन्य सीरीज में उन्होंने सात पारियों में 6 अर्धशतक जमाए थे, जोकि एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है।

अपने डेब्यू में जमाया शतक

केएल राहुल एकमात्र ऐसे भारतीय बल्लेबाज हैं जिन्होंने अपने वनडे डेब्यू में शतक जमाया था। साल 2016 में जिंबाब्वे के खिलाफ हरारे में खेले गए वनडे में केएल राहुल ने 100 रन बनाए थे।

आईपीएल में भी रहा एकतरफा प्रदर्शन

केएल राहुल ने आईपीएल में हर सीजन में गेंदबाजों की जमकर पिटाई की है। उन्होंने साल 2018 के आईपीएल में केवल 14 गेंदों में शतक जमा दिया था, जोकि चौंकने वाला था। यह आज भी बेजोड़ रिकॉर्ड है। उन्होंने यह अर्धशतक दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ जमाया था।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com