केएल राहुल पूर्णत: स्वस्थ,जिम्बाब्वे दौरे पर करेंगे टीम की कप्तानी
केएल राहुल पूर्णत: स्वस्थ,जिम्बाब्वे दौरे पर करेंगे टीम की कप्तानीSocial Media

केएल राहुल पूर्णत: स्वस्थ, जिम्बाब्वे दौरे पर करेंगे टीम की कप्तानी

भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल जिम्बाब्वे दौरे पर टीम की कप्तानी करेंगे। बीसीसीआई ने गुरुवार को यह घोषणा की।

मुंबई। भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल जिम्बाब्वे दौरे पर टीम की कप्तानी करेंगे। बीसीसीआई ने गुरुवार को यह घोषणा की। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने जिम्बाब्वे दौरे के लिये टीम की घोषणा करते हुए कहा, ''बीसीसीआई चिकित्सीय टीम ने केएल राहुल की स्थिति का जायजा लिया और उन्हें जिम्बाब्वे के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के लिये पूर्णतः स्वस्थ बताया है।"

बोर्ड ने कहा, ''चयनकर्ता समिति ने उन्हें टीम का कप्तान चुना है और शिखर धवन को उपकप्तान की जिम्मेदारी दी है।" इसके अलावा वॉशिंगटन सुंदर और दीपक चाहर को भी पूर्णत: स्वस्थ होने के बाद टीम में शामिल किया गया है। इस दौरे पर टीम के वरिष्ठ खिलाड़ियों को आराम दिया गया है जो 28 अगस्त से संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में होने वाले एशिया कप के लिये तैयारी करेंगे।

तीन एकदिवसीय मैचों के लिए भारतीय टीम : केएल राहुल (कप्तान) शिखर धवन (उप-कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, अवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर।

भारत के खिलाफ श्रृंखला के लिये जिम्बाब्वे टीम की घोषणा :

जिम्बाब्वे के कप्तान क्रेग इर्विन, ब्लेसिंग मुजरबानी, टेंडई चटारा और वेलिंगटन मसाकाड्जा भारत के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में टीम का हिस्सा नहीं रहेंगे। बांग्लादेश के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला में टीम की कमान संभालने वाले रेगिस चकबवा इर्विन की अनुपस्थिति में एक बार फिर कप्तान का किरदार निभाते नजर आयेंगे। इर्विन हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण टीम से बाहर हैं, जबकि मुजरबानी, चटारा और मसाकाड्जा क्रमश: मांस फटने, कॉलरबोन फ्रैक्चर और कंधे की चोट के कारण बाहर हैं। श्रृंखला की शुरुआत 18 अगस्त को होगी और तीनों मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले जाएंगे।

तीन एकदिवसीय मैचों के लिए जिम्बाब्वे टीम :

बर्ल रयान, चकबवा रेगिस (कप्तान), चिवांगा तनाका, इवांस ब्रैडली, जोंगवे ल्यूक, कैया इनोसेंट, कैटानो ताकुदजवानाशे, मदांडे क्लाइव, मधेवेरे वेस्ली, मारुमानी तदिवानाशे, मसारा जॉन, मुनयोंगा टोनी, नगारवा रिचर्ड, न्याउची विक्टर, रजा सिकंदर, शुंभा मिल्टन, तिरिपानो डोनाल्ड होंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com