केएल राहुल ने बताया क्रिकेट बैन लगने के बाद कैसे आया बदलाव

साल 2016 में भारतीय टीम में कदम रखने वाले केएल राहुल ने बताया कि किस तरह उन पर क्रिकेट बैन लगने के बाद बदलाव आते गए...
केएल राहुल ने बताया क्रिकेट बैन लगने के बाद कैसे आया बदलाव
केएल राहुल ने बताया क्रिकेट बैन लगने के बाद कैसे आया बदलावSocial Media

राज एक्सप्रेस। भारतीय क्रिकेट टीम में मौजूदा समय में विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका निभा रहे केएल राहुल (KL Rahul) मौजूदा स्थिति में टीम का अहम हिस्सा हैं। साल 2016 में भारतीय टीम में कदम रखने वाले केएल राहुल ने बताया कि किस तरह उन पर क्रिकेट बैन लगने के बाद बदलाव आते गए और परिस्थिति ऐसी बनी कि आज वह एक शानदार रूप में नजर आ रहे हैं। दरअसल एक टीवी कार्यक्रम के दौरान केएल राहुल और हार्दिक पांड्या पर बैन लग गया था। जिसके बाद उनका बैन हटा दिया गया और उन्होंने वापसी की, लेकिन अपनी वापसी को लेकर केएल राहुल ने बताया कि कैसे उनके अंदर बड़े बदलाव आए।

वापसी के बाद अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर पा रहे थे केएल राहुल

केएल राहुल (KL Rahul) ने एक समाचार पत्र से बातचीत के दौरान कहा कि टीम में वापसी करने के बाद वह स्वार्थी हो गए थे और उन्होंने सिर्फ अपने ऊपर ध्यान देना शुरू कर दिया था। जिसकी वजह से वह काफी विफल हुए, उनकी बल्लेबाजी में लगातार वह धार नजर नहीं आ रही थी। उन्होंने महसूस किया कि वह सही मानसिकता के साथ नहीं खेल पा रहे हैं।

इस तरह किया बदलाव

केएल राहुल (KL Rahul) के मुताबिक कुछ समय बाद उन्होंने प्रदर्शन की चिंता छोड़ दी और टीम उन से क्या चाहती है उस पर ध्यान केंद्रित किया, इस तरह की सोच के बाद उनके अंदर बदलाव होना शुरू हुआ। जिससे उनका आत्मविश्वास वापस आ गया और वह फिर से अपने फॉर्म में वापस आ गए। उन्होंने इसे लेकर कहा कि मेरे लगातार अच्छे प्रदर्शन का श्रेय इस बात को जाता है कि साल 2019 के बाद मैंने अलग तरह से सोचने की शुरुआत की थी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com