साउथ अफ्रीका T20 लीग में डरबन फ्रैंचाइजी के प्रमुख कोच बने क्लूजनर
साउथ अफ्रीका T20 लीग में डरबन फ्रैंचाइजी के प्रमुख कोच बने क्लूजनरSocial Media

साउथ अफ्रीका टी20 लीग में डरबन फ्रैंचाइजी के प्रमुख कोच बने क्लूजनर

क्रिकेट साउथ अफ्रीका की नई टी20 लीग के लिए आरपीएसजी ग्रुप ने लांस क्लूजनर को डरबन फ्रैंचाइजी का प्रमुख कोच नियुक्त किया है।

जोहानसबर्ग। क्रिकेट साउथ अफ्रीका की नई टी20 लीग के लिए आरपीएसजी ग्रुप ने लांस क्लूजनर को डरबन फ्रैंचाइजी का प्रमुख कोच नियुक्त किया है। 1996 और 2004 के बीच दक्षिण अफ्रीका के लिए 49 टेस्ट और 171 वनडे मैच खेलने वाले क्लूजनर को अपने समय के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर में से एक माना जाता था। अपने टेस्ट करियर में वो 1906 रन जबकि वनडे करियर में 3576 रन बना चुके है। गेंद के साथ टेस्ट में वो 80 और वनडे में 192 विकेट अपने नाम कर चुके है।

पूर्व क्रिकेटर होने के साथ-साथ क्लूजनर अंतर्राष्ट्रीय कोच भी हैं। 2012 में साउथ अफ्रीकी घरेलू टीम डॉल्फिंस के साथ कोचिंग भूमिका निभाने के बाद 2016 में वह जिम्बाब्वे के बल्लेबाजी कोच के रूप में कार्यरत थे। 2015 में उन्हें इंग्लैंड के विरुद्ध घरेलू सीरीज के लिए साउथ अफ्रीकी निचले क्रम को मजबूत करने का कार्य दिया गया था। 2019 में उन्हें अफगानिस्तान राष्ट्रीय टीम का प्रमुख कोच बनाया गया था। इन भूमिकाओं के अलावा क्लूजनर आईपीएल में मुंबई इंडियंस के गेंदबाजी कोच भी रह चुके हैं। साथ ही उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के सहायक बल्लेबाजी कोच के रूप में भी काम किया हैं।

डरबन टीम का कोच नियुक्त किए जाने के बाद क्लूजनर ने कहा, मुझे गर्व हो रहा है कि मैं आरपीएसजी परिवार से जुड़ रहा हूं। यह मेरे लिए एक नई चुनौती है। प्रमुख कोच ने बताया कि वह टीम से मिलने के लिए उत्साहित हैं। पिछले हफ्ते बयान जारी करते हुए क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) ने अपनी नई टी20 लीग के लिए सभी छह टीम मालिकों की पुष्टि की थी। आईपीएल के टीम मालिकों ने साउथ अफ्रीका टी20 लीग के लिए जम कर बोली लगाई और सभी फ्रैंचाइजी अपने नाम की।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co